ताजातरीनप्रदेश

Indian Railway Irctc Unreserved Train List From Delhi: Many Unreserved Trains Will Run From Today – Indian Railway: आज से चलेंगी कई अनारक्षित ट्रेनें, दिल्ली और आसपास के यात्रियों की राह होगी आसान

दिल्ली व आसपास के यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

सोमवार से नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी व पलवल-गाजियाबाद के बीच अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से सुबह 5:55 बजे चलेगी और 9:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन अमीन, नीलोखेड़ी, तरावडी, भैनी खुर्द, करनाल,  बजीदां जटटा, घरौंडा, कोहांड, बाबरपुर, पानीपत, दीवाना, समालखा, माजरी भोडवाल, गन्नौर, राजलुगढ़ी, सांदल कलां, सोनीपत, हराना कलां, रठधाना, नरेला, होलम्बी कलां, खेडा कलां, आदर्श नगर दिल्ली, आजादपुर, और सब्जी मंडी स्टेशनों पर ठहरेगी। 

इसी तरह ट्रेन संख्या 04127 दिल्ली जंक्शन-पानीपत के बीच चलेगी। दिल्ली से शाम 4:40 बजे चलेगी व उसी दिन शाम 7 बजे पानीपत पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन सब्जी मंडी, दिल्ली आजादपुर, आदर्श नगर दिल्ली, खेड़ा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधाना, हराना कलां, सोनीपत, सांदल कलां, राजलुगढ़ी, गन्नौर, माजरी भोडवाल, समालखा और दीवाना स्टेशनों पर ठहरेगी। मंगलवार से एक अन्य ट्रेन (04990) रेवाड़ी-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। रेवाड़ी  से सुबह 7:05 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 9:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ट्रेनें
मार्ग में यह ट्रेन कुम्भावास मुंडा, खलीलपुर, इंछापुरी, पटौदी रोड, जटौला जौडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मुहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेल नगर और दिल्ली सराय रौहिल्ला स्टेशनों पर ठहरेगी । 

इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनें भी चल रही हैं। ट्रेन संख्या 04913 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद अनारक्षित दैनिक मेल/एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन संख्या 04920 नई दिल्ली-पलवल अनारक्षित दैनिक मेल/एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04920 नई दिल्ली-पलवल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04990 रेवाड़ी-दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल चलाई जा रही है। 
 

Source link

Related Articles

Back to top button