पलवल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के पलवल के फिरोजपुर राजपूत में सोमवार को सुमित (23) का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के पिता विक्रम ने आरोप लगाया कि 60 लाख के लेनदेन के विवाद में कुछ लोगों ने गला घोटकर हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
हथीन थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि फिरोजपुर राजपूत गांव निवासी सुमित के पिता विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत कहा है कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा सुमित व छोटा कपिल। सुमित का गुराकसर निवासी महबूब, मकबूल, उमर, उरमान, नसीब तथा महबूब के साले नफीस के पस आना जाना था। वह कई-कई दिनों तक इन लोगों के साथ रहता था।
प्लाट के लिए दिए थे रुपए
सुमित से इन लोगों ने म्यूचल फंड से निकाली गई 22 लाख रुपए की राशि हड़प ली थी। उसके बाद महबूब व उसके साथियों ने सुुमित से 38 लाख रुपए और हड़प लिए। ये पैसे किसी प्लाट को खरीदने के लिए सुमित ने अपनी जमीन बेचकर अदा किए थे।
आरोप है कि सुमित 60 लाख की मांग कर रहा था। पैसे के चक्कर में महबूब व उसके पांच उक्त साथियों ने मिलकर उनके बेटे सुमित का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे शव को उनके घर के पास नीम के पेड़ से लटका गए।
घर के पास लटकता मिला शव
इस मामले की भनक सुबह उस वक्त लगी जब एक दूधिया उनके घर दूध लेने आया। पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर गुराकसर निवासी महबूब, मकबूल, उमर, अरमान, नसीब व महबूब के साले नफीस (राजस्थान के रहने वाले) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच अधिकारी टेक सिंह ने बताया कि इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।