सार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा। वहीं, फरीदाबाद की हवा भी 395 एक्यूआई के साथ दमघोंटू बनी रही।
हवाओं की सुस्त चाल और लुढ़कते पारे से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर की हवा की सेहत को बिगड़ गई है। इस महीने दो दिसंबर के बाद पहली बार मंगलवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 पर पहुंच गया।
दिलचस्प यह कि वायु प्रदूषण पूरी स्थानीय है। इसमें पराली के धुएं का हिस्सा नगण्य है। वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेसियों को पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता कमोवेश एक सी रहेगी। उसके बाद वीकेंड पर गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।
वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, इन दिनों तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं हवाओं की चाल भी धीमी हो गई है। इससे मिक्सिंग हाइट नीचे आ गई है। वहीं, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा, मिक्सिंग हाइट 800 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 1500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया।
वर्तमान में हवाओं की दिशा पूर्वी है। इससे पराली के धुएं का हिस्सा नगण्य रहा। स्थानीय प्रदूषक ही हवा की गंभीर स्तर तक खराब करने में प्रभावी रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा। वहीं, फरीदाबाद की हवा भी 395 एक्यूआई के साथ दमघोंटू बनी रही। कुछ इसी तरह की स्थिति एनसीआर के सभी शहरों में रिकॉर्ड हुई है। दिसंबर में यह दूसरी बार है जब हवा की गुणवत्ता बिगड़कर गंभीर श्रेणी में पहुंची है। गत दो दिसंबर को हवा की गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद लगातार एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ था।
आईआईटीएम के मुताबिक, बुधवार से बदलकर पूर्वी-दक्षिणी-पूर्वी होगी। जबकि इसकी रफ्तार चार से छह किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है। वहीं, मिक्सिंग हाइट का स्तर 800 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स तीन हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है।
बृहस्पतिवार को हवा की दिशा पूर्वी होगी व इसकी रफ्तार चार से आठ किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की जा सकती है। मिक्सिंग हाइट का स्तर 750 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 1300 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके बाद हवाओं की चाल तेज से वीकेंड पर प्रदूषण स्तर में कमी आने की उम्मीद है।
दिल्ली-एनसीआर के आंकड़े
दिल्ली- 402
फरीदाबाद- 395
गाजियाबाद-392
ग्रेटर नोएडा- 372
गुरुग्राम- 314
नोएडा- 382
दिल्ली के पांच हॉटस्पॉट
जहांगीरपुरी
ओखला
अलीपुर
बवाना
रोहिणी
विस्तार
हवाओं की सुस्त चाल और लुढ़कते पारे से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर की हवा की सेहत को बिगड़ गई है। इस महीने दो दिसंबर के बाद पहली बार मंगलवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 पर पहुंच गया।
दिलचस्प यह कि वायु प्रदूषण पूरी स्थानीय है। इसमें पराली के धुएं का हिस्सा नगण्य है। वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेसियों को पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता कमोवेश एक सी रहेगी। उसके बाद वीकेंड पर गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।
वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, इन दिनों तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं हवाओं की चाल भी धीमी हो गई है। इससे मिक्सिंग हाइट नीचे आ गई है। वहीं, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा, मिक्सिंग हाइट 800 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 1500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया।
वर्तमान में हवाओं की दिशा पूर्वी है। इससे पराली के धुएं का हिस्सा नगण्य रहा। स्थानीय प्रदूषक ही हवा की गंभीर स्तर तक खराब करने में प्रभावी रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा। वहीं, फरीदाबाद की हवा भी 395 एक्यूआई के साथ दमघोंटू बनी रही। कुछ इसी तरह की स्थिति एनसीआर के सभी शहरों में रिकॉर्ड हुई है। दिसंबर में यह दूसरी बार है जब हवा की गुणवत्ता बिगड़कर गंभीर श्रेणी में पहुंची है। गत दो दिसंबर को हवा की गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद लगातार एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ था।
Source link