गुरुग्राम27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कार सवार बदमाशों ने बाइक पर घर लौट रहे एक अकाउंट मैनेजर पर लाठी-डंडों से हमला किया और फिर 18 हजार कैश व कागजात लूट ले गए। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गांव दौलताबाद निवासी ललित कौशिक गुरुग्राम के ही गोल्फ कोर्स एरिया में स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंट मैनेजर हैं। ललित कौशिक ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वह सेक्टर-12 A एरिया में कुछ देर के लिए रुक गए। उनकी बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी एक क्रेटा कार सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे। कार से उतरते ही एक बदमाश ने ललित की बाइक की चाबी निकाल ली। इस बीच ललित ने बाइक की चाबी मांगी तो दोनों बदमाशों ने मिलकर डंडों से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों को लगा कि ललित बेहोश हो चुका तो वह फरार हो गए। होश आने पर देखा ललित सोने की चेन गायब थी।
साथ ही पर्स भी गायब मिला, जिसमें 18 हजार रुपए कैश के अलावा कई जरूरी कागजात थे। ललित ने तुरंत वारदात की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। जिससे पूरी वारदात का पता लग सके और बदमाशों तक पहुंचा जा सके।