पलवल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणवी गायक नरदेव बैनीवाल।
हरियाणा के पलवल में रागनी कलाकार से स्कूल के नाम पर 3 लाख रुपए हड़पे गए हैं। उसने रुपए वापस मांगे तो देशी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंचवटी कॉलोनी निवासी नरदेव बैनीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एक हरियाणवी कलाकार है। अनिल पंवार निवासी गांव इंडरी ने स्कूल चलाने के लिए कुछ दिन पूर्व उससे तीन लाख रुपए लिए थे। यह राशि उसने वापस मांगी तो उसने कहा कि वह स्कूल बेचकर उसके रुपए लौटा देगा।
स्कूल उसके जानकार सौदान नामक व्यक्ति ने किसी को बेच दिया। जब स्कूल बेच दिया तो उसने अपने रुपए सौदान से मांगे। सौदान ने कहा कि वह उसे रुपए दे देगा। कुछ दिनों बाद उसे सौदान ने एक चेक दिया। बैंक में डाला तो चेक कैश नहीं हो सका। उसने चेक देने वाले से कहा कि यह चेक कैश नहीं हो रहा है।
उसकी 22 दिसंबर को उससे मुलाकात महाराणा प्रताप भवन के सामने हुई तभी उसने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने उससे रुपये मांगे तो उसे देशी पिस्तौल दिखाते हुए जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा।