सार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद सरोजनी नगर मार्केट में वीकेंड दुकानें खोलने के लिए सम-विषम को लागू किया गया। लेकिन अभी भी कमोबेश दिल्ली की अधिकतर मार्केट में भीड़ की बेफिक्री परवान पर है।
बाजारों में ग्राहकों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
पुरानी दिल्ली के बाजारों में उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ की बेफिक्री से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। चांदनी चौक, संडे मार्केट या महिला हाट, हर जगह खरीदारों की भीड़ को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाफी नजर आईं।
सरोजनी नगर में सख्ती के बाद हालात में सुधार दिखने लगा है। वहीं, पुरानी दिल्ली के तमाम बाजारों में रविवार को पूरे दिन भारी भीड़ के बीच खरीद बिक्री का सिलसिला जारी रहा। चांदनी चौक को सौंदर्यीकृत करने के बाद सुविधाएं तो विकसित हुईं, मगर अभी भी लोग बगैर मास्क घूम रहे हैं। सिविल डिफेंस कर्मी लोगों से मास्क लीगाने की अपील करते दिखे, लेकिन लोगों की बेफिक्री हावी रही। संडे मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली। लाल किले के सामने सड़क के साथ-साथ पटरियों और रेहड़ी पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री के बीच सभी एहतियातों को लोग भूलते हुए नजर आए।
पुरानी किताबों के बाजार, महिला हाट में भी पढ़ाई के लिए रुचि रखने वालों का तांता लगा रहा। ऐसे हालात में भी वहां भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं दिखा। कुछ लोगों ठीक तरह से मास्क भी नहीं लगाए थे। ग्राहकों की भीड़ से हालात और बिगड़ने का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। संक्रमण के प्रसार में दोगुना रफ्तार से हुई बढ़ोतरी के बाद भी मार्केट में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। इस मार्केट में हालात की निगरानी या कार्रवाई के लिए कोई कर्मी भी नहीं मौजूद था।
सरोजनी नगर मार्केट में सम-विषम लागू होने के साथ सख्ती रविवार को और बढ़ा दी गई। दोपहर एक बजे के बाद से भीड़ बढ़ने पर रुक रुककर गेट बंद किए जा रहे थे। करीब शाम चार बजे के बाद ग्राहकों को मार्केट में प्रवेश करने से रोक दिया गया। बार बार उदघोषणा भी की जा रही थी कि भीड़ बढ़ने के कारण उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा सकता है। इसलिए अपने अपने घर लौट जाएं। एनडीएमसी, पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ से अवैध पटरी लगाने वालों पर कार्रवाई के साथ अतिक्रमण भी हटा दिए गए।
सरोजनी नगर मार्केट में दोपहर 12.30 बजे के बाद बाद मार्केट के गेट नंबर-पांच को बंद कर दिया गया। दूसरे गेटों पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी तो ग्राहकों को नियमित अंतराल पर प्रवेश की इजाजत दी गई। ऐसे में ग्राहकों को अंदर प्रवेश करने के लिए इंतजार करना पड़ा। शनिवार को खुलने वाली दुकानें रविवार को बंद रहीं। अगर, किसी दुकान विशेष पर जाना हो तो इसके लिए भी ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा।
दो-दो हजार का किया जुर्माना
सरोजनी नगर मार्केट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम लगातार गश्त कर रही है ताकि नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कस सके। इस दौरान करीब 40 दुकानों का भी सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी पर दो हजार का जुर्माना किया गया। उधर, खरीदारी के दौरान मास्क ठीक से न लगाने पर सिविल डिफेंस कर्मियों ने सख्ती बढ़ाते हुए दो दो हजार रुपये का जुर्माना किया। कोर्ट के आदेश के बाद सरोजनी नगर मार्केट में दो दिनों से लगातार हो रही सख्ती के कारण दुकानें तो 50 फीसदी ही खुली, मगर फेस्टिव सीजन और नया साल नजदीक होने की वजह से भीड़ पिछले दो दिनों से और अधिक रही।
मायूस ग्राहकों से मांगी माफी
सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अशोक रंधावा ने कहा कि ग्राहकों के लौटने पर उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा है। मगर नियमों का सभी को पालन करना है। उन्होंने सरोजनी नगर मार्केट से लौटने वाले ग्राहकों से माफी मांगते हुए कहा कि सभी के बराबर सहयोग से ही हालात सुधार सकते हैं। उन्होंने माना कि अंदर घूम घूमकर सामान बेचने वालों के इर्द गिर्द भी ग्राहकों की भीड़ को खाली करवाने के लिए पुलिस, प्रशासन और एनडीएमसी की टीमें लगातार गश्त लगा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, चांदनी चौक सहित दिल्ली के तमाम बाजार और माल्स में भी एक जैसी पाबंदी लगाने से हालात बेहतर हो सकते हैं।
विस्तार
पुरानी दिल्ली के बाजारों में उमड़ने वाली ग्राहकों की भीड़ की बेफिक्री से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। चांदनी चौक, संडे मार्केट या महिला हाट, हर जगह खरीदारों की भीड़ को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाफी नजर आईं।
सरोजनी नगर में सख्ती के बाद हालात में सुधार दिखने लगा है। वहीं, पुरानी दिल्ली के तमाम बाजारों में रविवार को पूरे दिन भारी भीड़ के बीच खरीद बिक्री का सिलसिला जारी रहा। चांदनी चौक को सौंदर्यीकृत करने के बाद सुविधाएं तो विकसित हुईं, मगर अभी भी लोग बगैर मास्क घूम रहे हैं। सिविल डिफेंस कर्मी लोगों से मास्क लीगाने की अपील करते दिखे, लेकिन लोगों की बेफिक्री हावी रही। संडे मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली। लाल किले के सामने सड़क के साथ-साथ पटरियों और रेहड़ी पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री के बीच सभी एहतियातों को लोग भूलते हुए नजर आए।
Source link