नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खरीदारी करने के लिए जो ग्राहक अपने घर से कपडे का थैला नहीं लाया है, वह 20 रुपये जमा करके विकल्प स्टाल से कपड़े का थैला उधार ले सकता है और प्रयोग करने के बाद वह इसे विकल्प स्टाल पर लौटा कर अपने 20 रुपये वापिस ले सकता है। इस थैले को वापिस करने की कोई समय सीमा नहीं है।
यह अभियान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र ने वाए वेस्ट वेडनसडे फाउंडेशन नामक, एनजीओ के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रोजेक्ट विकल्प नामक से शुरु की है। इसके लिए एक बाजार के विकल्प स्टॉल से लिया गया थैला किसी दूसरे बाजार के विकल्प स्टॉल में लौटाया जा सकता है। लौटाये हुए थैले को वाए वेस्ट वेडनसडे फाउंडेशन धुलवा कर और सैनिटाइज करवा कर वापस इस्तेमाल में लेगी।
खबरें और भी हैं…