ताजातरीनप्रदेश

Grand Show On Life Of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar In Jawaharlal Nehru Stadium Postponed Due To Increasing Case Of Corona – दिल्ली: कोरोना ने बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर आयोजित होने वाले भव्य शो पर लगाई ब्रेक, जल्द होगा नई तारीख का एलान

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 26 Dec 2021 11:51 AM IST

सार

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भव्य शो को स्थगित किया जा रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर
– फोटो : facebook/Himanta Biswa Sarma

ख़बर सुनें

दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आयोजित होने वाले भव्य शो कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने पांच जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर एक भव्य शो की योजना बनाई थी। 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भव्य शो को स्थगित किया जा रहा है। स्थिति में सुधार होते ही हम नई तारीख की घोषणा करेंगे।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 48 घंटे में ही दैनिक मामलों में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। जबकि एक और मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 249 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 96 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इस बीच एक मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह छठवीं मौत है। 

राजधानी में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 1443062 हुए हैं, जिनमें से 1417024 मरीज स्वस्थ हुए हैं, लेकिन 25104 मरीजों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में 1.14 लाख लोगों को वैक्सीन भी दिया गया। इसी के साथ ही राजधानी में दोनों खुराक लेकर टीकाकरण खत्म करने वालों की संख्या बढ़कर 1.05 करोड़ पार हुई है।

बीते आठ दिन में कोरोना ने राजधानी को ग्रीन से यलो स्थिति में ला दिया है, जिसके चलते दिल्ली रात्रि कर्फ्यू लगने की स्थिति में पहुंच गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के बनाए ग्रेप नियम के अनुसार येलो स्थिति में आने पर रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। जानकारी मिली है कि सरकार एक-दो दिन में इस पर फैसला ले सकती है।

विस्तार

दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आयोजित होने वाले भव्य शो कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने पांच जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर एक भव्य शो की योजना बनाई थी। 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भव्य शो को स्थगित किया जा रहा है। स्थिति में सुधार होते ही हम नई तारीख की घोषणा करेंगे।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 48 घंटे में ही दैनिक मामलों में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। जबकि एक और मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 249 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 96 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इस बीच एक मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह छठवीं मौत है। 

राजधानी में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 1443062 हुए हैं, जिनमें से 1417024 मरीज स्वस्थ हुए हैं, लेकिन 25104 मरीजों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में 1.14 लाख लोगों को वैक्सीन भी दिया गया। इसी के साथ ही राजधानी में दोनों खुराक लेकर टीकाकरण खत्म करने वालों की संख्या बढ़कर 1.05 करोड़ पार हुई है।

बीते आठ दिन में कोरोना ने राजधानी को ग्रीन से यलो स्थिति में ला दिया है, जिसके चलते दिल्ली रात्रि कर्फ्यू लगने की स्थिति में पहुंच गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के बनाए ग्रेप नियम के अनुसार येलो स्थिति में आने पर रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। जानकारी मिली है कि सरकार एक-दो दिन में इस पर फैसला ले सकती है।

Source link

Related Articles

Back to top button