नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित 5 जनवरी से होने वाले नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जैसे ही कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होती है जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करेंगे।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली कोविड-19 के 249 केस सामने आए हैं, जो कि 13 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रॉन भी मामले सामने आ रहे हैं और आेमिक्रॉम के मामले मुंबई के बाद दिल्ली में काफी तेजी से सामने आ रहें हैं। दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन पर 5 जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया गया है पर हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इस नाटक के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं की है। दिल्ली सरकार बाबा साहेब के जीवन पर करोड़ों रुपए खर्च कर एक संगीतमय नाटक का मंचन करवा रही थी।