न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 26 Dec 2021 02:57 PM IST
सार
यूपी में नाइट कर्फ्यू लागू होने से रात 11 बजे के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकता। ऐसे में सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, पब रात 11 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे।
दिल्ली-एनसीआर में नाइट कर्फ्यू ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है। इससे रेस्तरां और बार संचालक सकते में आ गए हैं। नाइट कर्फ्यू से 100 करोड़ के कारोबार का प्रभावित होने की आशंका है।
यूपी में नाइट कर्फ्यू लागू होने से रात 11 बजे के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकता। ऐसे में सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, पब रात 11 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे। जबकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन ही रात 11 बजे के बाद शुरू होता है।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू का पहरा रेस्तरां और बार के कारोबार का पूरा खेल बिगाड़ने जा रहा है। महामारी के दौर में मुश्किल से पटरी पर लौटे इस कारोबार के फिर बेपटरी होने से चिंता बढ़ गई है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अकेले नोएडा ग्रेटर नोएडा में 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की है।
10 बजे से पहले जश्न मनाने की अपील
नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने की तैयारी कर रहे लोग असमंजस में हैं। सबसे ज्यादा चिंता रेस्तरां और बार कारोबारियों में है। क्योंकि 25 दिसंबर से एक जनवरी के बीच की 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। रेस्तरां और बार संचालकों ने बुकिंग कराने वाले लोगों से संपर्क साधकर 10 बजे से पहले जश्न मनाने की अपील करना शुरू कर दिया है।
नए साल पर होने वाले कार्यक्रम रद्द
उधर, गाजियाबाद में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होने से होटलों में नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। रेस्टोरेंट व्यवसायी सहदेव शर्मा ने बताया कि आरडीसी में नए साल पर गजल, डीजे नाइट सहित अन्य कार्यक्रम रखे गए थे। लेकिन कोरोना बढ़ने की संभावना को देखते हुए टिकट और पास की बिक्री शुरू नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में आरडीसी में पांच से अधिक बड़े रेस्टोरेंट बंद भी हुए हैं। नए साल पर जिले में 30 बड़े होटल और 2500 रेस्टोरेंट 50 करोड़ तक कारोबार करते हैं।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में नाइट कर्फ्यू ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है। इससे रेस्तरां और बार संचालक सकते में आ गए हैं। नाइट कर्फ्यू से 100 करोड़ के कारोबार का प्रभावित होने की आशंका है।
यूपी में नाइट कर्फ्यू लागू होने से रात 11 बजे के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकता। ऐसे में सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, पब रात 11 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे। जबकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन ही रात 11 बजे के बाद शुरू होता है।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू का पहरा रेस्तरां और बार के कारोबार का पूरा खेल बिगाड़ने जा रहा है। महामारी के दौर में मुश्किल से पटरी पर लौटे इस कारोबार के फिर बेपटरी होने से चिंता बढ़ गई है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अकेले नोएडा ग्रेटर नोएडा में 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की है।
10 बजे से पहले जश्न मनाने की अपील
नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने की तैयारी कर रहे लोग असमंजस में हैं। सबसे ज्यादा चिंता रेस्तरां और बार कारोबारियों में है। क्योंकि 25 दिसंबर से एक जनवरी के बीच की 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। रेस्तरां और बार संचालकों ने बुकिंग कराने वाले लोगों से संपर्क साधकर 10 बजे से पहले जश्न मनाने की अपील करना शुरू कर दिया है।
नए साल पर होने वाले कार्यक्रम रद्द
उधर, गाजियाबाद में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होने से होटलों में नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। रेस्टोरेंट व्यवसायी सहदेव शर्मा ने बताया कि आरडीसी में नए साल पर गजल, डीजे नाइट सहित अन्य कार्यक्रम रखे गए थे। लेकिन कोरोना बढ़ने की संभावना को देखते हुए टिकट और पास की बिक्री शुरू नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में आरडीसी में पांच से अधिक बड़े रेस्टोरेंट बंद भी हुए हैं। नए साल पर जिले में 30 बड़े होटल और 2500 रेस्टोरेंट 50 करोड़ तक कारोबार करते हैं।
Source link