पानीपत21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
हरियाणा के पानीपत जिले में डीसी की पूर्व सरकारी आवास के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने कामगार का मोबाइल फोन छीन लिया। जिसकी शिकायत कामगार ने पुलिस को दी। पुलिस वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि वह बतरा कालोनी का रहने वाला है। वह महाजन फैक्ट्री में काम करता है। वह फैक्ट्री से पैदल घर लौट हरहा था। तभी डीसी की कोठी के पास बाइक से दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने उसकी मोबाइल फोन छीन लिया। शोर मचाकर उसने बाइक का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ पाया। अंधेरे की वजह से वह बदमाशों की बाइक नंबर नोट नहीं कर पाया। उसका फोन ट्रेसिंग पर लगाया जाए और बदमाशों को काबू किया जाए। इस बारे में पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी कमलजीत का कहना है कि मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन अपराधियों का भी रिकार्ड खंगाला जा रहे हैं जो पहले मोबाइल झपटमारी की वारदात कर चुके हैं और अब जेल से बाहर हैं।
कामगार क्षेत्रों में ज्यादा वारदात
शहर में बदमाश पहले रेकी करते हैं। इसके बाद बाइक से आते हैं और फैक्ट्रियों से लौट रहे कामगारों के मोबाइल फोन झपट लेते हैं। सिलसिलेवार झपटमारी की वारदात हो रही हैं। बदमाश पहले भी सेक्टर-25, 29, नांगल खेड़ी, सेक्टर 13-17 सहित कई क्षेत्र में कामगारों के साथ झपटमारी हो चुकी है। पुलिस एक गिरोह के बदमाशों को पकड़ती है तो दूसरे गिरोह के बदमाश झपटमारी की वारदात कर देते हैं।