रोहतक29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा के रोहतक शहर में एक व्यक्ति ने नाइट कर्फ्यू का मजाक बनाकर रख दिया। वह शराब के नशे में आता है, पुलिस पार्टी को देख कर शराब की बोतल निकाल कर फिर से शराब गटकता है। पुलिस रोकती है तो बोतल को बीच सड़क पर फेंक कर तोड़ देता है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया है। उसकी पहचान सुखपुरा चौक निवासी राजू सुनार के तौर पर हुई है।
गाली-गलौज की
रोहतक सिटी पुलिस थाना के ईएसआई दर्शन लाल ने बताया है कि कोरोना देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। सोमवार रात करीब 12:00 बजे पुलिस ने गश्त पर थी। इसी दौरान एक शख्स चेतन धर्म कांटा के पास हाथ में शराब की बोतल लिए खड़ा था। युवक जोर-जोर से गाली-गलौज भी कर रहा। गश्त कर रही पुलिस पार्टी को देख कर भी वह नहीं माना और पार्टी के सामने ही उसने भी सड़क पर खड़े होकर शराब पी। युवक को रोकना चाहा, लेकिन तब तक उसने बोतल से सारी शराब पीकर खाली बोतल को बीच सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया।
डॉक्टर ने की शराब पीने की पुष्टि
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नागरिक अस्पताल में परीक्षण कराया तो उसके अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू सुनार निवासी नजदीक सुखपुरा चौक बताया है। थाना रोहतक सिटी पुलिस का कहना है कि आरोपी पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।