ताजातरीनप्रदेश

Schools Closed In Delhi Till Further Orders – दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल बंद

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के केस बढ़ने के बाद येलो अलर्ट लागू होते ही स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह स्कूल बंद होने की जानकारी सभी अभिभावकों, छात्रों, कर्मचारियों व एसएमसी सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं। आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। नौवीं व बारहवीं तक के लिए सीबीएसई पंजीकरण, परीक्षा संबंधित गतिविधियां जैसे प्रैक्टिकल, प्रोजेेक्ट, असाइनमेंट पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगे।
18 दिसंबर को मिली थी स्कूल खोलने की इजाजत
वायु गुणवत्ता प्रबंधन की ओर से स्कूलों को तत्काल प्रभाव से खोलनेे की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने 18 दिसंबर से पांचवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खोलने की इजाजत दी थी। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे थे। इसलिए स्कूलों में बच्चों की काफी कम उपस्थिति थी। इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देेखते हुए तीन दिसंबर से स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था। इससे पहले सभी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई थी।

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के केस बढ़ने के बाद येलो अलर्ट लागू होते ही स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह स्कूल बंद होने की जानकारी सभी अभिभावकों, छात्रों, कर्मचारियों व एसएमसी सदस्यों तक जरूर पहुंचाएं। आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। नौवीं व बारहवीं तक के लिए सीबीएसई पंजीकरण, परीक्षा संबंधित गतिविधियां जैसे प्रैक्टिकल, प्रोजेेक्ट, असाइनमेंट पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगे।

18 दिसंबर को मिली थी स्कूल खोलने की इजाजत

वायु गुणवत्ता प्रबंधन की ओर से स्कूलों को तत्काल प्रभाव से खोलनेे की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने 18 दिसंबर से पांचवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खोलने की इजाजत दी थी। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे थे। इसलिए स्कूलों में बच्चों की काफी कम उपस्थिति थी। इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देेखते हुए तीन दिसंबर से स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था। इससे पहले सभी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई थी।

Source link

Related Articles

Back to top button