अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/शिमला
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 29 Dec 2021 03:44 AM IST
सार
श्रीनगर को छोड़ कश्मीर के अन्य जिलों में पारा शून्य से नीचे। दिल्ली, राजस्थान हरियाणा में बारिश से गिरा पारा, सर्दी बढ़ी।
पहाड़ों में भारी बर्फबारी और मैदानों में छिटपुट बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर को छोड़कर पर सभी जिलों में पारा शून्य से नीचे रहा। हिमाचल में भी जगह-जगह बर्फबारी से मौसम सर्द हुआ।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन भर होती रही छिटपुट बारिश से पारा लुढ़ककर 9.4 डिग्री पर रहा जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिन ठंड बढ़ेगी और पारा 5 डिग्री तक पहुंचेगा। वहीं राजस्थान में मंगलवार को संगारिया 8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में गुलमर्ग -9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा जबकि पहलगाम में पारा शून्य से 7.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं पटनीटॉप में हुई ताजा बर्फबारी में सैलानियों ने जमकर मस्ती की। हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रे में भारी बर्फबारी के कारण यातायात ठप्प रहा।
उधर, राजस्थान में संगारिया (हनुमानगढ़) 8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होती रही जिससे मौसम सर्द होता गया।
विस्तार
पहाड़ों में भारी बर्फबारी और मैदानों में छिटपुट बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर को छोड़कर पर सभी जिलों में पारा शून्य से नीचे रहा। हिमाचल में भी जगह-जगह बर्फबारी से मौसम सर्द हुआ।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन भर होती रही छिटपुट बारिश से पारा लुढ़ककर 9.4 डिग्री पर रहा जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिन ठंड बढ़ेगी और पारा 5 डिग्री तक पहुंचेगा। वहीं राजस्थान में मंगलवार को संगारिया 8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में गुलमर्ग -9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा जबकि पहलगाम में पारा शून्य से 7.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं पटनीटॉप में हुई ताजा बर्फबारी में सैलानियों ने जमकर मस्ती की। हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रे में भारी बर्फबारी के कारण यातायात ठप्प रहा।
उधर, राजस्थान में संगारिया (हनुमानगढ़) 8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होती रही जिससे मौसम सर्द होता गया।
Source link