अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Tue, 28 Dec 2021 11:25 PM IST
सार
पुलिस ने बदमाश को उसके दो नाबालिग साथी के साथ पकड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों के पकड़े जाने से लूटपाट की चार वारदातों के सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन और लूटी गई एसेंट कार बरामद की है।
द्वारका इलाके में एक बदमाश लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिल स्टेशन जाना था, लेकिन पुलिस ने 50 किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर उसे हिल स्टेशन जाने से पहले ही पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया।
पुलिस ने बदमाश को उसके दो नाबालिग साथी के साथ पकड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों के पकड़े जाने से लूटपाट की चार वारदातों के सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन और लूटी गई एसेंट कार बरामद की है। जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एक बदमाश की पहचान साहुपुरा, बल्लभगढ, हरियाणा निवासी पवन (22) के रूप में हुई है। उसपर बदरपुर इलाके में एक वाहन चुराने का मामला दर्ज है। 24 दिसंबर तड़के सवा तीन बजे पुलिस को द्वारका नार्थ इलाके में एक एसेंट कार लूटे जाने की शिकायत मिली। पीड़ित चालक संजीव ने बताया कि बदमाशों ने कार पंचर होने की बात कहकर उसे कार से उतारा और सिर पर पंच मारकर उसे घायल करने के बाद कार लेकर फरार हो गए।
तीन दिन से लगातार लूटपाट की चौथी वारदात होने के बाद मामले की जांच जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा को सौंपी गई। निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी वारदातों के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। करीब 50 किलोमीटर में लगे फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिगों को बिंदापुर इलाके से दबोच लिया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर पवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके निशानदेही पर मटियाला से लूटी गई कार बरामद कर ली।
पूछताछ में पवन ने बताया कि नए साल पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिल स्टेशन जाना चाहता था। इसलिए वह ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहा था। वहीं एक नाबालिग ने बताया कि उसने अपनी मां के निर्देश पर कार लूटी। उसकी मां उस कार इस्तेमाल शराब तस्करी में करना चाहती थी। लूटपाट के बाद उसने कार, चाबी और मोबाइल फोन अपनी मां को दे दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने द्वारका नार्थ, जाफरपुर कलां और बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
विस्तार
द्वारका इलाके में एक बदमाश लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिल स्टेशन जाना था, लेकिन पुलिस ने 50 किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर उसे हिल स्टेशन जाने से पहले ही पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया।
पुलिस ने बदमाश को उसके दो नाबालिग साथी के साथ पकड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों के पकड़े जाने से लूटपाट की चार वारदातों के सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन और लूटी गई एसेंट कार बरामद की है। जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एक बदमाश की पहचान साहुपुरा, बल्लभगढ, हरियाणा निवासी पवन (22) के रूप में हुई है। उसपर बदरपुर इलाके में एक वाहन चुराने का मामला दर्ज है। 24 दिसंबर तड़के सवा तीन बजे पुलिस को द्वारका नार्थ इलाके में एक एसेंट कार लूटे जाने की शिकायत मिली। पीड़ित चालक संजीव ने बताया कि बदमाशों ने कार पंचर होने की बात कहकर उसे कार से उतारा और सिर पर पंच मारकर उसे घायल करने के बाद कार लेकर फरार हो गए।
तीन दिन से लगातार लूटपाट की चौथी वारदात होने के बाद मामले की जांच जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा को सौंपी गई। निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी वारदातों के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। करीब 50 किलोमीटर में लगे फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिगों को बिंदापुर इलाके से दबोच लिया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर पवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके निशानदेही पर मटियाला से लूटी गई कार बरामद कर ली।
पूछताछ में पवन ने बताया कि नए साल पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिल स्टेशन जाना चाहता था। इसलिए वह ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहा था। वहीं एक नाबालिग ने बताया कि उसने अपनी मां के निर्देश पर कार लूटी। उसकी मां उस कार इस्तेमाल शराब तस्करी में करना चाहती थी। लूटपाट के बाद उसने कार, चाबी और मोबाइल फोन अपनी मां को दे दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने द्वारका नार्थ, जाफरपुर कलां और बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
Source link