सार
देश की राजधानी दिल्ली में 23 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं।दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। अब तक 50 मरीजों को छुट्टी भी मिल गई है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक दिन में 23 नए लोगों में यह वैरिएंट मिला है जिसके बाद दिल्ली में कुल ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हुई है लेकिन मरीजों में संक्रमण के लक्षण काफी हल्के दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से लोकनायक अस्पताल में अब तक 50 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। मल्टी विटामिन की गोलियां और जरूरत पड़ने पर पैरासिटामॉल देकर ही यह सभी मरीज ठीक हो गए। हालांकि सतर्कता को देखते हुए सभी मरीजों को अपने घरों में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
अकेले लोकनायक अस्पताल की बात करें तो यहां अब तक 70 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 50 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। फिलहाल 20 मरीज ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार को छह ओमिक्रॉन मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दी गई जिसके चलते ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 50 हुई है।
इनमें से किसी मरीज को ऑक्सिजन स्पोर्ट की जरूरत नहीं हुई। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी ऐसा नहीं देखा जाता है कि 50 मरीज में से किसी में ऑक्सिजन की जरूरत नहीं हो। अस्पताल में जो मरीज हैं उन्हें भी ऑक्सिजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
डॉक्टर ने कहा कि ज्यादातर में लक्षण ही नहीं आ रहे हैं। कुछ में मामूली लक्षण हैं। फीवर, लूज मोशन, बॉडी पेन जैसे लक्षण हैं। ऐसे मरीजों में सिम्टोमेटिक इलाज किया जा रहा है। लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों में अधिकांश वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। जबकि कुछ रोगियों ने तीसरी खुराक भी ली है।
केंद्र की रिपोर्ट में छुट्टी पाने वाले कम
एक ओर दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल ने 50 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों को अब तक छुट्टी देने की जानकारी दी है। वहीं मंगलवार सुबह आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक दिन में 23 नए मामले मिलने के बाद दिल्ली में कुल ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हुई है जिनमें से 23 मरीज रिकवर हुए हैं।
ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने पांच अलग अलग अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की है जिनमें से तीन प्राइवेट और दो सरकारी अस्पताल हैं। इन्हीं में से एक लोकनायक अस्पताल भी है।
विस्तार
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक दिन में 23 नए लोगों में यह वैरिएंट मिला है जिसके बाद दिल्ली में कुल ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हुई है लेकिन मरीजों में संक्रमण के लक्षण काफी हल्के दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से लोकनायक अस्पताल में अब तक 50 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। मल्टी विटामिन की गोलियां और जरूरत पड़ने पर पैरासिटामॉल देकर ही यह सभी मरीज ठीक हो गए। हालांकि सतर्कता को देखते हुए सभी मरीजों को अपने घरों में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
अकेले लोकनायक अस्पताल की बात करें तो यहां अब तक 70 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 50 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। फिलहाल 20 मरीज ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार को छह ओमिक्रॉन मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दी गई जिसके चलते ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 50 हुई है।
इनमें से किसी मरीज को ऑक्सिजन स्पोर्ट की जरूरत नहीं हुई। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी ऐसा नहीं देखा जाता है कि 50 मरीज में से किसी में ऑक्सिजन की जरूरत नहीं हो। अस्पताल में जो मरीज हैं उन्हें भी ऑक्सिजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
Source link