देशप्रदेश

Jaipur Airport Gold Smuggling; Customs Officers Recovered Gold From Woman’s Undergarment | 7 दिन पहले दुबई गई थी, वापस आते हुए पेस्ट फॉम में रखकर लाई सोना


जयपुर13 मिनट पहले

जयपुर एयरपोर्ट पर इन दो पैकेट में मिला गोल्ड।

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का नया मामला सामने आया है। एक 55 साल की महिला को कस्टम की टीम ने पकड़ा है। महिला अंडरगारमेंट से यह सोना बरामद किया गया। जो पेस्टफॉम में लाया गया था। सोना कपड़े की थैली में दो पॉलीथीन और उसे ब्लैक कार्बन शीट से लपेट कर रखा था। जी किसी आर्टिफिशियल स्टोन की तरह दिख रहा था। कस्टम की टीम अब इस सोने को प्रोसेस करने में जुटी है। इसमें से शुद्ध सोना निकलने की कार्यवाही की जा रही। संभावना है कि 600 ग्राम तक सोना निकल सकता है।

जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के सूत्रों की माने तो महिला दिल्ली की रहने वाली है। 7 दिन पहले अपने बेटे से दुबई मिलने गई थी। बेटा दुबई के एक होटल में काम करता है। बुधवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। महिला की जब मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद महिला कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में सस्पेक्ट लेडी की पूरी जांच करवाई। उसके अंडरगारमेंट से एक कागज की थैली निकली। इस थैली में दो पॉलीथिन के पैकेट थे।

15 हजार रुपए और टिकट के लालच में ले आई सोना
कागज के पैकेट में बरामद दोनों पॉलीथिन कार्बन पेपर में पैक थी। उसे खोलकर देखा तो उसमें लाल और काले रंग के दो पैकेट थे। उन पैकेट को काटा तो उसमें पेस्ट के फॉम में सोना निकला। प्रारम्भिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे शारजाह एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति ने इसे लाने के लिए कहा था। इसके बदले उस व्यक्ति ने उसका एयर टिकट करवाया। 15 हजार रुपए देने का वादा किया।

दिसंबर के अंदर चौथी कार्रवाई
जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक महीने में गोल्ड तस्करी के 4 मामले पकड़े हो। इससे पहले इसी महीने कस्टम विभाग ने 3 अन्य गोल्ड तस्करी के मामले और एक कोकिन तस्करी का मामला पकड़ा था। 13 दिसंबर को काली मिर्च के एक पैकेट में गोल्ड बिस्किट मिले थे। 20 दिसंबर को सूटकेस के पहियों में छुपाकर लाए गोल्ड को पकड़कर की थी। वहीं 19 दिसंबर को एक विदेशी महिला से 15 करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन भी पकड़ी थी और उसके बाद 24 दिसंबर को शेविंग करने वाले ट्रिमर में से 5 गोल्ड बिस्किट पकड़े थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button