पलवल41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
हरियाणा के पलवल में सराय गांव से 23 दिसंबर को लापता हुए आठ वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार को गांव के निकट खेतों में पड़ा हुआ मिला। शव पर किसी जानवर के काटने के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुंडकटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को सराय गांव निवासी मुश्ताक ने दी शिकायत में कहा था कि उसका आठ वर्षीय बेटा रजमान घर से गांव में ही कुछ सामान लेने के लिए निकला था। जिसके बाद देर रात भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर रजमान की तलाश शुरू कर दी थी। गुरूबार सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव के निकट खेतों में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव की शिनाख्त मुश्ताक के बेटे रजमान के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि रजमान के शरीर पर किसी जानवर के काटने के निशान हैं। उन्होंने बताया कि रजमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रजमान के मरने के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।