पलवलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गिरफ्तार नाइजीरियन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
हरियाणा के पलवल में फेसबुक पर दोस्ती कर फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर लोगों से धोखाधडी करने के आरोप में अपराध जांच शाखा की टीम ने दो नाइजीरियन और एक महिला फर्जी कस्टम अफसर को गिरफ्तार किया है। इनकी 2.61 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस को तलाश थी। सीआईए ने आरोपी एक नाइजीरियन को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी अनूप ने होडल थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक विदेशी से हुई थी। जिसने उसे कस्टम कंपनी के माध्यम से कुछ गिफ्ट एवं कैश भेजने के बारे बताया था। जिसकी बातों पर विश्वास करके उसने कभी रिस्क पेनल्टी के तौर, कभी इनकम टैक्स चार्ज के तौर पर समय-समय पर कुल 2 लाख 61 हजार 700 रुपए उसने उनके बताए हुए खातों में जमा करा दिए। अंत में उसने 1 लाख रुपए की और मांग की जिसे देने से मना कर दिया तो उसने फोन उठाने बंद कर दिए।
पीडित के साथ हुई इस धोखाधड़ी के संबंध में थाना होडल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार की मदद से एक आरोपी नाइजीरिया निवासी ओबी समूल उर्फ अलेक्स पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी पूछताछ के दौरान मामले में संलिप्त फर्जी कस्टम ऑफिसर बनने वाली जिला दीमरपुर (नागालैंड) निवासी महिला हिंटोली चीशो को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों को अदालत से छह दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर दो लाख रुपए बरामद किए गए। इसके बाद इस मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी नाइजीरिया निवासी हरीशण अनायर को 29 दिसंबर को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी लोगों के शामिल होने के बारे में पूछताछ की जाएगी व इसी प्रकार और किए गए धोखाधड़ी के मामलों के बारे में भी पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी।