नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शालीमार बाग इलाके में एक महिला कांस्टेबल के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। लुटेरों ने उन्हें ही शिकार बना मोबाइल छीन लिया। एक्शन में आई पीड़िता ने एक महिला लुटेरन के शॉल को पकड़ खींच लिया, जिस वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद कांस्टेबल ने एक युवक और युवती को कुछ दूर पीछा कर दबोच लिया। जबकि उनका तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपी लड़का नाबालिग है, जबकि मूलरूप से नेपाल की है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है।
डीसीपी ऑपरेशन पंकज कुमार ने बताया 28 दिसंबर को पौने ग्यारह बजे कांस्टेबल अनीता पीसीआर कम्यूनिटी सेंटर के पास सड़क पर मोबाइल से प्राइवेट कैब बुक कर रही थी। इस दौरान वहां बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। कांस्टेबल अनीता ने इस पर एकदम से रिस्पोंड किया और बाइक पर बैठी महिला बदमाश के शॉल को पकड़ खींच लिया।
बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिर गए। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने कुछ दूर भाग आरोपी युवक और युवती को दबोच लिया। इसके बाद पीड़िता ने कॉल कर पुलिस को बुला लिया। शालीमार बाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी कपल को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सपना नशे की आदि है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।