देशप्रदेश

Watchman’s body found hanging from tree in Palwal, accused of murder | शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका; स्कूल की दो महिलाओं समेत तीन हिरासत में

पलवल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पलवल के गांव लिखी के स्कूल में पेड़ से लटकते शव के पास लगी भीड़। - Dainik Bhaskar

पलवल के गांव लिखी के स्कूल में पेड़ से लटकते शव के पास लगी भीड़।

हरियाणा के पलवल में गांव लिखी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत चौकीदार का शव शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण स्कूल में एकत्रित हो गए। मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। पुलिस को शव उतारने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी। हसनपुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पलवल में आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी।

पलवल में आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी।

शरीर पर मिले चोट के निशान

हसनपुर थाना पुलिस के अनुसार, लिखी गाव निवासी निरंजन (48) गांव के ही सरकारी स्कूल में बतौर चौकीदार कार्यरत था। शुक्रवार सुबह निरंजन का शव स्कूल परिसर में एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला। निरंजन के मरने की सूचना लिखी गांव में आग की तरह फैल गई और मृतक के परिजन सहित गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा की निरंजन की लाठी और बैटरी कुछ दूरी पर पड़े हुए थे। निरंजन के शरीर पर भी चोट के निशान हैं।

हत्या कर शव लटकाने का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक निरंजन के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से निरंजन की हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटकाने के बात कहीं और ग्रामीण मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी, डीसी रेट पर मृतक की पत्नी को नौकरी लगाने व आर्थिक सहायता देने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने यहां मांगें पूरी ना होने तक पुलिस को निरंजन के शव को भी पेड़ से नहीं उतारने दिया।

पलवल में ग्रामीणों से बात करते ग्रामीण।

पलवल में ग्रामीणों से बात करते ग्रामीण।

लिखित में मानी मांगे

ग्रामीणों में बढते आक्रोश को देख होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व होडल एसडीएम वकील अहमद को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीण व मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही शव को पेड़ से नीचे उतारने दिया।

इनके खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मृतक निरंजन के भाई अशोक की शिकायत पर स्कूल की वार्डन पूनम, उसके भाई विक्रांत, प्रधानाचार्य प्रमोद गुप्ता, राव साहब, मिथलेश का जेठ व एक क्लर्क साधना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में स्कूल से दो महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button