सार
नए साल पर किशोरों को कहर ढा रहे कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। साल के पहले दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
सेहत : नए साल का पहला दिन, आज से बच्चों का शुरू होगा पंजीयन
नए साल पर किशोरों को कहर ढा रहे कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। साल के पहले दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, पहले से बीमार चल रहे 60 से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग को एहतियात खुराक भी मिलने लगेगी। द्वारका में नवनिर्मित इंदिरा गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहली तारीख से शुरू हो रहा है।
राजधानी में करीब 10.80 लाख बच्चों को वैक्सीन मिलने वाली है। इस आयु के बच्चों को कोवाक्सिन उपलब्ध होगी जिसकी दो खुराक 28 दिन के अंतराल में लेनी हैं। विभाग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है कि 31 जनवरी तक दिल्ली में प्रत्येक बच्चे को पहली खुराक मिलने और 28 फरवरी तक बच्चों का टीकाकरण पूरा हो सकता है। साथ ही यह भी बताया है कि दिल्ली के पास इस समय तीन लाख से भी अधिक वैक्सीन भंडारण में मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों के टीकाकरण में किया जाएगा।
बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के एक सप्ताह बाद 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी एहतियात खुराक मिलना शुरू हो जाएगी।
बच्चों के लिए भी होगा ड्राइव थ्रू
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों ने व्यस्कों की भांति बच्चों के लिए भी ड्राइव थ्रू टीकाकरण की सुविधा शुरू की है। यानी कार में बैठे बैठे ही बच्चे को वैक्सीन की खुराक दे दी जाएगी। इसका एक असर यह भी रहेगा कि बच्चे का अस्पताल परिसर में एक्सपोजर की आशंका काफी कम रहेगी। इसी तरह तिलक नगर में स्टार इमेजिंग पैथ लैब ने बच्चों के लिए आकर्षित टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है। यहां कार्टून मोटू पतलू से लेकर डॉरीमोन, मनी हीस्ट सहित तमाम काटूर्न कैरेक्टर भी बनाए गए हैं।
सुरक्षा : बीट प्रणाली में बदलाव करेगी पुलिस
दिल्ली पुलिस अपनी बीट प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब थानाध्यक्षों की मर्जी पर चिट्ठा मुंशी बीट पर कांस्टेबल की अपने मनमाफिक ड्यूटी नहीं लगा सकेगा। कंप्यूटर की मदद से ऑटोमेटिक ही बीट कांस्टेबल की तैनाती हो जाएगी। इसमें नियमित तौर पर फेरबदल भी होगा। एक जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है।
शिक्षा : डीयू में अब प्रवेश परीक्षा से दाखिला
नव वर्ष के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से छात्रों को तोहफा मिला है। कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्र छह जनवरी तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। दूसरी तरफ तीनों निगम अपने प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाएंगे। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलेगा।
सियासत : एमसीडी पर काबिज होने के लिए होगी जोर आजमाइश
इस साल मार्च-अप्रैल में एमसीडी का चुनाव होना है। इस बार भाजपा लगातार चौथी बार एमसीडी की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करेगी। जबकि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार अपने कामों के दम पर एमसीडी की सत्ता हासिल करने की चालें चलेंगी। दोनों का सीधा सिसासी आमना-सामना होगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर इसी वक्त से हमलावर हैं। कांग्रेस भी जोर लगा रही है।
पर्यावरण : सड़कों पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
हवा की सेहत सुधारने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम इलेक्ट्रिक वाहन व उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास व विस्तार करेगा। नई ई-बसें सड़कों पर उतरेंगी। तीन किमी के दायरे में चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। निगम भी चार्जिंग सुविधा का विकास करेगा। जल स्तर सुधारने के लिए चेक डैम बनेंगे और जलाशयों को लबालब किया जाएगा। यमुना को निर्मल करने की दिल्ली सरकार की बड़ी योजना भी इस साल लागू होगी।
आवागमन : वैश्विक स्तर की बनेंगी सड़कें
दिल्ली सरकार अपनी सड़कों को वैश्विक मानकों पर ले जाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें परिवहन के हर मोड का ख्याल रखा जाएगा। सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, पैदल पथ…. वह सब-कुछ अंतरराष्ट्रीय मानक पर होगा, जो वैश्विक शहरों में मौजूद हैं। साथ ही वेंडर जोन भी विकसित होगा। 2022 में इस योजना पर भी काम शुरू हो जाएगा।