पानीपत30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीडियाकर्मियों को देखकर बस स्टैंड गेट पर लोगों के कोरोना सर्टिफिकेट चेक करने पहुंचे रोडवेज कर्मी।
हरियाणा में आज से कड़ी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन को सख्ती से लागू करवाने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। कोरोना की कड़ी गाइडलाइन यह है कि आज से जिस भी व्यक्ति की कोरोना की दोनों वैक्सीनेशन डोज नहीं लगी होगी, उसे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर इंट्री नहीं दी जाएगी। बस, रेल, सिनेमा यहां तक की भीड़ भाड़ वाले किसी भी जगह पर उसके जाने पर पाबंधी होगी।
इतना ही नहीं, अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं सार्वजनिक जगहों पर दिखने वाले हर व्यक्ति का कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा। जिसने वैक्सीन लगवाई होगी, उसी को इंट्री दी जाएगी। मगर हरियाणा के पानीपत जिले में इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। पानीपत में न ही जनता जागरूक है, न ही विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है। जनता और ासरकारी कर्मचारी औपचारिकताएं भी पूरी करते नजर नहीं आए।
बस स्टैंड पर मीडियाकर्मियों को देखकर चेकिंग करते रोडवेजकर्मी।
बस स्टैंड पर मीडिया को देखकर की चेकिंग शुरु
बात जब भीड़ भाड़ वाली जगहों की होती है, तो उनमें बस स्टैंड का नाम सबसे पहले शुमार होता है। यहां से रोजाना सैंकडों लोग अपने अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। अगर इन जगहों पर सख्ती की जाती है तो शायद केस की बढ़ोत्तरी में काफी कमी नजर आएगी। मगर यहां जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन्हें देखकर ही रोडवेज कर्मी हरकत में आए। इसके बाद बस स्टैंड के दोनों मुख्य द्वारों पर खड़े होकर लोगों से कोरोना सर्टिफिकेट चेक करवाने के बारे में कहने लगे। 10 लोगों में से 4 के चेक किए, 6 को यूं ही जाने दिया। जिनके भी चेक किए, उन पर सर्टिफिकेट नहीं मिला।
रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली कोई चेकिंग
रेलवे स्टेशन पर कोरोना की कड़ी गाइडलाइन की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ती दिखाई दी। यहां न कोई टीम चेक कर रही थी और न ही अन्य किसी प्रकार की सावधानियां बरतने जैसा माहौल था। यहां लोग मनमर्जी से बे रोक-टोक इधर-उधर धूमते हुए दिखाई दिए। अधिकांश के मुंह पर मास्क भी नहीं लगा हुआ था। यहां भी न ही जनता मुस्तैद दिखाई दी और न ही सरकारी कर्मचारी मुस्तैद दिखाई दिए।