रोहतक28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की बाजू पर अंग्रेजी में लिखा हुआ गौरव।
हरियाणा के रोहतक में आईजी कार्यालय के साथ से गुजर रही जेएलएन नहर में एक व्यक्ति का शव को तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद एफएसएल टीम को सूचना दी गई।

मृतक के हाथ पर बना मां का टैटू।
सूचना मिलते ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने शव की तलाशी ली। शव को आगामी प्रक्रिया के लिए पुलिस ने पीजीआई शवगृह भिजवाया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए पड़ोसी जिले की पुलिस को भी फोटो शेयर कर दी है।

शव की जांच करती पुलिस व एफएसएल टीम।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें करीब सुबह सवा 11 बजे नहर में शव तैरने की सूचना मिली। शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया गया। शव को जांचा गया। जिस दौरान सामने आया कि मृतक की उम्र लगभग 30 साल है। उसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई है। उसके दाईं बाजू पर हिंदी में मां का टैटू बना हुआ है। इसके अलावा अंग्रेजी में गौरव लिखा हुआ है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की डूबने से ही मौत हुई है, मगर मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा होगा।