ग्रेटर नोएडाताजातरीनलाइफस्टाइल

Greater Noida Journalist Press Club News : पत्रकारिता, साहित्य और संस्कृति का अद्भुत संगम!, 'मुक्त स्वर' पत्रिका का भव्य विमोचन, कला, समाज और पत्रकारों के सम्मान का ऐतिहासिक आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा मौजूद रहे

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
पत्रकारिता, साहित्य और संस्कृति के अद्भुत समन्वय का गवाह बना ग्रेटर नोएडा का गलगोटिया कॉलेज, जहां ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित ‘मुक्त स्वर’ पत्रिका के द्वितीय संस्करण का भव्य विमोचन समारोह बड़े ही गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ।

यह आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जहां न केवल पत्रकारों, लेखकों और साहित्यकारों को एक मंच मिला, बल्कि समाजसेवा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा मौजूद रहे, जबकि मंच संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. दीपक शर्मा ने निभाई।

JPEG 20250308 150444 4213592898197337354 converted
यमुना प्राधिकरण के OSD शैलेन्द कुमार भाटिया तथा मनजीत सिंह ने पत्रकारिता, साहित्य और संस्कृति का अद्भुत संगम!

संस्कृति, कला और परंपरा का भव्य संगम – जब मंच पर बही भारतीयता की खुशबू

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

राधा-कृष्ण थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि फूलों की होली खेलते हुए कलाकारों ने रंग और उल्लास का ऐसा वातावरण बनाया कि हर कोई आनंदित हो उठा।


पत्रकारिता और समाजसेवा में योगदान देने वालों को मिला विशेष सम्मान

इस विशेष अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, समाजसेवा और मनोरंजन के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को विशेष सम्मान दिया गया।

🏆 डिजिटल मीडिया और मनोरंजन – प्रसिद्ध डिजिटल क्रिएटर टीम ‘नज़र बट्टू’ के पवन यादव को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
🏆 शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान – ग्रेटर नोएडा के शिक्षाविद जितेंद्र भाटी को उनके शैक्षिक प्रयासों के लिए सराहा गया।
🏆 समाज सेवा में अग्रणी भूमिका – सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान देने वाली संस्था ‘ग्रेटर नोएडा एक्टिव सिटीजन’ को सम्मानित किया गया।

JPEG 20250308 150444 8849895871348723419 converted
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की टीम भाजपा नेता सत्येंद्र नागर को पत्रकारिता के अवसर पर सम्मानित करते हुए

काव्य संध्या: जब शब्दों ने जगाई पत्रकारिता की अलख, कवि वेद प्रकाश वेद ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कवि वेद प्रकाश वेद ने अपनी ओजस्वी कविताओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उनकी रचनाओं ने पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार और राष्ट्रभक्ति के महत्व को नए आयाम दिए। उनकी कविताओं ने यह संदेश दिया कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और बदलाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम भी है।


पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता बनाए रखने का लिया संकल्प

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा,
“हमारा उद्देश्य सिर्फ एक पत्रकार संगठन बनाना नहीं है, बल्कि पत्रकारों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी आवाज़ बुलंद कर सकें, अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन कर सकें।”

JPEG 20250308 150444 7733933284823478320 converted

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखना ही क्लब का प्राथमिक लक्ष्य है और यह क्लब समाज के हित में कार्य करते हुए पत्रकारों को हरसंभव समर्थन देगा।


पत्रकारों के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए निरंतर प्रयास

ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के महासचिव नितिन शर्मा ने कहा,
“हम पत्रकारों की सुरक्षा, स्वायत्तता और सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा संगठन न केवल पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए भी लगातार प्रयासरत है।”


मुक्त स्वर – पत्रकारिता, साहित्य और समाज की आवाज़

‘मुक्त स्वर’ केवल एक पत्रिका नहीं है, बल्कि यह पत्रकारिता, साहित्य, समाजसेवा और संस्कृति को एक नई दिशा देने वाला एक सशक्त माध्यम है। इस पत्रिका का उद्देश्य पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता का मंच देना, विचारों की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।


उपसंहार

‘मुक्त स्वर’ पत्रिका के विमोचन समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि पत्रकारिता केवल सूचनाओं का प्रसार करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त हथियार भी है।

JPEG 20250308 150444 6028795551640428293 converted
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की टीम यू ट्यूब Fame नज़र बट्टू’ के पवन यादव पत्रकारिता के अवसर पर सम्मानित करते हुए भाजपा नेता और एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा

यह आयोजन संस्कृति, पत्रकारिता और समाजसेवा के अद्भुत संगम का प्रमाण था, जिसने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और भविष्य में भी पत्रकारिता की उच्चतम गरिमा बनाए रखने के लिए एक नया संकल्प दिया।


Raftar Today WhatsApp Channel से जुड़ें

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


हैशटैग्स: #Noida #GreaterNoida #MuktSwar #PressClub #Journalism #DigitalMedia #News #PressFreedom #MediaEthics #GreaterNoidaNews #JournalistLife #PressClubEvent #Literature #Society #CulturalEvent #Poetry #MediaRights

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button