आम मुद्दे

रेलवे की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात करते डॉ महेश शर्मा

दिल्ली, रफ्तार टुडे। केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा जी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने दादरी जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा में रेलवे की समस्याओं को लेकर मुलाकात की तथा रेलवे से संबंधित समस्याओं का एक पत्र सौंपा। माननीय रेल मंत्री जी ने पत्र में वर्णित समस्याओं के संबंध में विचार कर यह अवगत कराया है कि आपके द्वारा प्रेषित पत्र में कुछ कार्य शुरू हो चुके है और शेष जो भी कार्य रह गये है उनको षीघ्र ही कराया जायेगा। वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने एएमयू को यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत चलाया जाये और कुछ का समय परिवर्तन किया जायें।

गौतमबुद्वनगर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले निम्नांकित रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधाओं को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किये जा रहे हैं। जो निम्नवत है:-

दादरी रेलवे स्टेशन-

  1. ग्राम गुलिस्तानपुर में रेलवे द्वारा यार्ड की स्थापना कराई जा रही है जिसके दृष्टिगत ग्रामवासियों आने जाने के लिए उपयुक्त रास्ता न होने के कारण अंडरपास का निर्माण कराया जायें।
  2. ग्राम जमालपुर गांव के पास एक रेलवे लाईन निकलती है एवं रेलवे लाईन के दोनों तरफ गांव बसा हुआ है एवं ग्राम वासियों की कृषि योग्य भूमि एवं मंदिर रेलवे लाईन के दूसरी तरफ है। आवागमन सुगम बनाने हेतू ग्राम वासियों ने दनकौर रेलवे लाइन पर अंडरपास/ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायें।
  3. दादरी रेलवे स्टेशन पर आर.ओ.बी. बना दिया गया है उतरने एवं चढ़ने के लिए एक तरफ सीढ़ियां बन चुकी है परन्तु दूसरी तरफ की सीढ़िया का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जायें।
  4. एनसीआर से अलीगढ खण्ड को एनआर में जोड़ा जाए क्योंकि रेलवे से संबंधित कार्यों के लिये दो-दो खंडों में जाना होता है।
  5. यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कराया जायें।
  6. स्टेशन के पश्चिमी छोर (आर.ओ.बी.) की तरफ धूप और बारिश से बचने के लिए छोटे-छोटे टीन शेड का निर्माण कराया जायें।
  7. स्टेशन पर शौचालय एवं पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था कराया जायें।
  8. ग्रेटर नोएडा की तरफ कंप्यूटरीकृत टिकट घर का निर्माण कराया जायें।
  9. एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव ज्यादा से ज्यादा दादरी रेलवे स्टेशन पर दिए जायें जिससे नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले रेलयात्री रेलवे का सुविधा ले सकें।

बजे एक ई.एम.यू. दिल्ली जं0 के लिए चलाई जाये क्योकि ।क्.5 से पहले कोई भी ई.एम.यू. दिल्ली के लिए नहीं है।

  1. अलीगढ/खुर्जा जं0 से 16ः20 बजे ई.एम.यू. दिल्ली जं0 के लिए जाये जिससे खुर्जा में काम करने वाले दैनिक यात्री आसानी से दिल्ली पहुंच सके।
  2. नई दिल्ली से 18ः45 जो ई.एम.यू. गाजियाबाद तक चलती है। उसका क्षेत्र खुर्जा जं0 तक बढाया जाये।
  3. दैनिक रेलगाड़ी 04928 ईएमयू का समय परिवर्तन कर 5.30 बजे षाम किया जायें।
  4. दैनिक रेलगाड़ी 04930 ईएमयू का समय परिवर्तन कर 7.30 बजे षाम किया जायें।
  5. दैनिक रेलगाड़ी 04092 ईएमयू का समय परिवर्तन कर 8.30 बजे षाम किया जायें।
  6. लोकल ईएमयू गाड़ियों के पंखे हवा नही देते है कृपया उनको बदलवाया जायें।
  7. अलीगढ स्टेषन उत्तर मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है इसे उत्तर रेलवे में किया जायें।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन-

  1. दिल्ली-हावडा ट्रैक पर फतेहपुर मकरन्दपुर हाल्ट पर प्रातः 8 बजे दिल्ली की ओर जाने वाली व सायंकाल दिल्ली से अलीगढ़ की ओर आने वाली ईएमयू गाडी का स्टापेज दिया जायें।
  2. दिल्ली हावडा ट्रैक पर गांगरौल रेलवे स्टेशन के पूर्व में अंडरपास का निर्माण कराया जाये।
  3. देहरादून-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस का स्टापेज गुलावठी स्टेशन पर कराया जायें।
  4. नौचन्दी एक्सप्रेस का गुलावठी स्टेशन पर रिजर्वेशन कोटा निर्धारित किया जायें।
  5. मेरठ खुर्जा ट्रैक पर गुलावठी के पास रिढ़ावली हेतु अण्डरपास/ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।

मारीपत रेलवे स्टेशन-

  1. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।
  2. यात्रियों के बैठने के लिए टिन शेड छोटा है उसका विस्तार कराया जायें।

बोड़ाकी रेलवे स्टेषनः-

  1. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।
  2. यात्रियों के बैठने के लिए टिन शेड छोटा है उसका विस्तार कराया जायें।
  3. टिकट घर की व्यवस्था की जाये ।
  4. प्रतीक्षालय की जर्जर हालत को ठीक कराया जाये।

Related Articles

Back to top button