आम मुद्दे

आईआईएमटी क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का समापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आईआईएमटी क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया। तीन दिवसीय क्रिकेट प्रीमियम लीग के सभी मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में खेले गए। इस टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर के 16 कॉलेज और क्बल की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच आईआईएमटी लीजेंड और खुर्राट-11 के बीच खेला गया।

खुर्राट-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जिसमें आरिफ खान ने 27 बाल के अंदर 42 रन बनाए जिसमें चार छक्के और दो चोक्के शामिल रहे। वहीं खुर्राट-11 के आकाश तोमर ने 13 बाल में 36 रन बनाए जिसमें तोमर ने पांच चौक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईआईएमटी लीजेंड कड़े मुकाबले में 8 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई।

पहला सेमीफाइनल मैच खुर्राट-11 और शारदा विश्वविद्दालय के बीच खेला गया। जिसमें खुर्राट एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 111 रन बनाए। इस प्रकार शारदा टीम को जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य मिला। खुर्राट टीम की तरफ से नंदू त्यागी ने 13 बाल में 40 रन बनाए। वहीं अमित नागर ने 16 बाल के अंदर 26 रन बनाए।

वहीं शारदा विश्विद्दालय की टीम 4 विकेट खोकर 62 रन पर ही निबट गई। वहीं दूसरे सेमीफाइन में आईआईएमटी लीजेंड और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ। आईआईएमटी लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बनाए।

आईआईएमटी लीजेंड की तरफ से लोकेश रोशा ने नाबाद 31 बाल में 78 रन बनाए। वहीं आसिफ ने 10 बाल में 23 रन और उत्सव 22 बाल में 22 रन की पारी खेली। जीत के लिए 155 रन का पीछा करने उतरी आईआईएमटी यूनिवर्सिटी केवल 58 रन पर ढेर हो गई। आईआईएमटी लीजेंड की तरफ से सुबोध भाटी और तोमर भाटी ने दो-दो विकेट झटके।

इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के चेयरमैन योगेश मोहन जी गुप्ता और एसडीएम अंकित कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 21 हजार का चेक एवं मोमेंटो दिए। वहीं आईआईएटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने उपविजेता टीम को 11 हजार का चेक और मोमेंटो दिया।

इस दौरान योगेश मोहन जी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्हें खुशी होगी कि इस क्षेत्र से कोई विराट कोहली बन कर निकले। इस दौरान कॉलेज के सभी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button