देशप्रदेश

When Ghaziabad police caught the gang, the truth was exposed, high level investigation started from DGP office | गाजियाबाद पुलिस ने गैंग पकड़ा तो उजागर हुई सच्चाई, DGP ऑफिस से हाईलेवल जांच शुरू

गाजियाबाद37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम काटने और हैक करने वाले चार बदमाश पकड़े हैं। इनसे पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। - Dainik Bhaskar

गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम काटने और हैक करने वाले चार बदमाश पकड़े हैं। इनसे पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने ATM मशीन काटकर कैश चुराने और उसे हैक करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने बयानों में कुबूला है कि तीन महीने पहले नोएडा पुलिस ने 20 लाख रुपए और क्रेटा कार लेकर उन्हें छोड़ दिया था। डीजीपी मुख्यालय से इस पर हाईलेवल जांच बैठा दी गई है। इधर, गाजियाबाद पुलिस अपने गुडवर्क का खुलासा मंगलवार को प्रेसवार्ता करके अधिकारिक रूप से करेगी।
इंदिरापुरम पुलिस ने चार चोर पकड़े
गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने रविवार को चार एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बड़े स्तर का है जो मशीन काटकर लाखों का कैश पार कर देता है। इसके अलावा यह गिरोह पूरी मशीन को भी हैक करके रकम निकाल लेता है। इंदिरापुरम पुलिस के पास एक CCTV फुटेज थी, जिसमें इस गिरोह ने पहले कभी वारदात की थी। इस फुटेज में गिरोह के मेंबर एक क्रेटा कार में बैठे हुए नजर दिखाई पड़ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से क्रेटा कार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कार नोएडा पुलिस के पास है।
नोएडा पुलिस ने तीन महीने पहले पकड़ा था यही गिरोह
जब गाजियाबाद पुलिस ने विस्तार से पूछताछ की तो पता चला कि इसी गिरोह को नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब तीन महीने पहले पकड़ा था। 10 लाख रुपए कैश बरामद हुआ था। आरोपियों ने छोड़ने की शर्त रखी। इसके बदले और रुपए देने का ऑफर किया। आरोपियों का कहना है कि नोएडा पुलिस ने 50 लाख रुपए से डील शुरू की और बात 20 लाख रुपए पर आकर तय हो गई। एटीएम चोरों के अनुसार, नोएडा पुलिस बाकी के 10 लाख रुपए लेने उनके ठिकाने पर आई। यहां पुलिस को घर के बाहर उनकी एक क्रेटा कार खड़ी मिल गई, जो बिना नंबर की थी। पुलिस रुपयों के साथ-साथ यह क्रेटा भी ले गई और सारे आरोपी छोड़ दिए। सूत्रों के अनुसार, क्रेटा कार ले जाने का मामला भी CCTV कैमरे में कैद हो गया था, जो आरोपियों के घर के नजदीक लगा हुआ था। गाजियाबाद पुलिस को इसकी फुटेज भी मिल गई है।
एडीजी इंटेलिजेंस ने शुरू कराई जांच
नोएडा पुलिस की इस करतूत के बारे में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गाजियाबाद एसएसपी को बताया। इसके बाद पूरा मामला डीजीपी मुख्यालय के संज्ञान में डाला गया। सूत्रों ने बताया कि डीजीपी ऑफिस से इस पर हाईलेवल इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है। एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर के स्तर से भी जांच कराई जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपियों के बयान के बाद इस केस में नोएडा पुलिस के कई कर्मचारी फंस सकते हैं।
इंदिरापुरम-नोएडा पुलिस में अदावत पुरानी
पिछले दिनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस नोएडा से एक व्यक्ति को उठाकर ले आई और उसे करीब 12 घंटे तक अवैध तरीके से हिरासत में रखा था। उक्त व्यक्ति ने इस मामले में नोएडा में इंदिरापुरम थाने के चार पुलिसकर्मियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बाकायदा इंदिरापुरम इंस्पेक्टर की गाड़ी उक्त व्यक्ति को ले जाते हुए CCTV में कैद भी हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button