ताजातरीनप्रदेश

Miscreant Ran Away With The Ktm Bike From The Shop After Doing A Test Drive In Delhi – दिल्ली: टेस्ट ड्राइव के बहाने दुकान से केटीएम ले भागा बदमाश, मैकेनिक से खरीदने की बात कहकर मांगी थी बाइक

सार

दिल्ली में टेस्ट ड्राइव का बहाना बनाकर एक बदमाश दुकान से केटीएम बाइक ले भागा। बदमाश ने मैकेनिक से खरीदने की बात कहकर बाइक मांगी थी। पुलिस अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है

ख़बर सुनें

हरिनगर इलाके में टेस्ट ड्राइव का बहाना कर एक बदमाश केटीएम बाइक लेकर फरार हो गया। मैकेनिक की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गइ है। 

तिहाड़ गांव निवासी राहुल(27) हरिनगर स्थित भल्ला मोटर्स में बतौर मैकेनिक काम करता है। राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भल्ला मोटर्स पुरानी बाइक खरीदने बेचने का काम करता है। शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा। वह केटीएम बाइक खरीदना चाहता था।
 
राहुल ने युवक को बाइक दिखाई। युवक ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। एक केटीएम बाइक युवक को देने के बाद राहुल भी पिछली सीट पर बैठ गया। कुछ दुर चलाने के बाद वह बाइक लेकर दुकान पर आ गया। युवक ने राहुल को बताया कि बाइक में हवा कम है। 

राहुल जैसे ही हवा भरने वाला मशीन लेने के लिए दुकान के भीतर गया, आरोपी बाइक को लेकर फरार हो गया। राहुल ने तुरंत अपने मालिक व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही पुलिस ने आस पास के थानों में बाइक का नंबर दे दिया है ताकि आरोपी के उनके इलाके में मौजूद होने से उसकी गिरफ्तारी हो सके। 

विस्तार

हरिनगर इलाके में टेस्ट ड्राइव का बहाना कर एक बदमाश केटीएम बाइक लेकर फरार हो गया। मैकेनिक की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गइ है। 

तिहाड़ गांव निवासी राहुल(27) हरिनगर स्थित भल्ला मोटर्स में बतौर मैकेनिक काम करता है। राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भल्ला मोटर्स पुरानी बाइक खरीदने बेचने का काम करता है। शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा। वह केटीएम बाइक खरीदना चाहता था।

 

राहुल ने युवक को बाइक दिखाई। युवक ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। एक केटीएम बाइक युवक को देने के बाद राहुल भी पिछली सीट पर बैठ गया। कुछ दुर चलाने के बाद वह बाइक लेकर दुकान पर आ गया। युवक ने राहुल को बताया कि बाइक में हवा कम है। 

राहुल जैसे ही हवा भरने वाला मशीन लेने के लिए दुकान के भीतर गया, आरोपी बाइक को लेकर फरार हो गया। राहुल ने तुरंत अपने मालिक व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button