आम मुद्दे

Noida News : नोएडा के यू-टर्न के बहाने नंदी का अखिलेश पर वार

नोएडा, रफ्तार टुडे।। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-67-70 के बीच बनाये जा रहे यू-टर्न पर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किये गये टिवट का अब प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नदी ने जवाब दिया है। नंदी ने कहा है कि अल्पज्ञानी सोशल मीडिया सलाहकारों के भरोसे अपनी फजीहत करा रहे हैं।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने टिवटर पर यू-टर्न के निर्माण का वीडियो शेयर किया था। जिसमें कहा गया था कि सेक्टर-67-70 रोड के मध्य बनाये जा गये यू-टर्न से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। टिवटर पर यू-टर्न के निर्माण की लागत 99.71 लाख रूपये बताई गई थी। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने सवाल उठाये थे कि एक कट को बनाने पर 1 करोड़ रूपये खर्च कर फिजूलखर्ची की गई है। अखिलेश ने अपने टिवट में कहा था कि – “एक यू-टर्न” बनाने में 1 करोड़ कैसे लग गये? अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो तो पूछने वाले को देखते ही भाजपा सरकार यू-टर्न ले लेगी। ये सिर्फ योगी राज में ही संभव है। योगी जी इस भ्रष्टाचार में दिल्ली नागपुर और गोरखपुर के अलावा किस-किस का हिस्सा है।

नंदी ने अखिलेश को दिया जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की रात ट्वीट कर नोएडा के सेक्टर 67 में एक यू टर्न निर्माण में एक करोड़ की धनराशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया था। जिसका जवाब देते हुए मंत्री नन्दी ने ट्वीट में लिखा कि अखिलेश यादव को आधा अधूरा ज्ञान है। एक करोड़ रूपए की धनराशि एक कट निर्माण में खर्च नहीं हुआ है, बल्कि यह कई काम की धनराशि है। जिसका अभी केवल 37 प्रतिशत ही कार्य हुआ है।

1200 मीटर फुटपाथ की टाइलिंग का कार्य भी शामिल है। अभी केवल एक यूटर्न के निर्माण के साथ कुल 37 प्रतिशत कार्य ही हुआ है बाकी कार्य प्रगति पर है। अल्पज्ञानी और अपरिपक्व सोशल मीडिया सलाहकारों के भरोसे सार्वजनिक रूप से अपनी और अपनी पार्टी की फजीहत कराना ठीक नहीं।

Related Articles

Back to top button