फरीदाबाद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोलह सदस्यीय दिव्यांगों का दल 2500 किलोमीटर की यात्रा तय कर कारगिल वार मेमोरियल पहुंचे और वहां तिरंगा फहराया। इनमें पांच दिव्यांग फरीदाबाद के रहने वाले हैं। दिव्यांगों के वापस आने पर सेक्टर 88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की तहसीलदार नेहा सिंह रही।
इस अभियान के मैनेजर रमेशचंद ने बताया कि ईगल स्पेशली एबल राइडर्स के 16 दिव्यांगजनों ने वर्ल्ड हाईएस्ट एक्सिसिबल अवेयरनेस राइड दिल्ली इंडिया गेट से लेकर कारगिल वार मेमोरियल तक 2500 किलोमीटर का सफर स्कूटी के जरिए तय किया। इस राइड का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इन सभी 16 पैरा राइडर्स में पांच राइडर्स फरीदाबाद से हैं। उन्होंने बताया कि ईगल राइडर्स ने पहले मुंबई तक की सफल यात्रा तय की थी। इन दिव्यांग राइडर्स ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जैसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। तहसीलदार नेहा सिंह ने दिव्यांग राइडर्स की हौसला अफजाई करते हुए विपुल शर्मा, रमेश चंद, आमिर शिद्दकी, गोविंदा, अनु झा, सौम्या, पूजा, मोहिनी, हेमंत कुमार, पवन कुमार, सूरज, गोपी चंद गुप्ता, अनीश अंसारी, अमन धवन, सतेंद्र, रईस, प्रमोद को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अगर मन में हौंसला हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। बस जरूरत होती है एक ईमानदार कोशिश की। कार्यक्रम में स्कूल के एमडी विनय गोयल, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सह सचिव बिजेंद्र सोरोत, लाइफ कोच प्रियंका मदान जज़्बा फाउंडेशन से हिमांशु भट्ट आदि मौजूद रहे।