देशप्रदेश

For the first time on the roads of Sector-109, people of all classes enjoyed with children and old people | सेक्टर-109 की सड़कों पर पहली बार हुई राहगीरी, बच्चों और बूढों के साथ सभी वर्गों के लोगों ने उठाया लुत्फ

गुरुग्राम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • राहगीरी में बच्चे, बूढ़े व युवाओं ने अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेकर राहगीरी का लुत्फ उठाया
  • अब अलग-अलग सेक्टरों में होगी राहगीरी

शहर के सेक्टर-109 में रविवार को पहली बार राहगीरी का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरी में बच्चे, बूढ़े व युवाओं ने अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेकर राहगीरी का लुत्फ उठाया। इस दौरान सेक्टर-108, धर्म कालोनी, न्यू पालम विहार, बाबूपुर व जहाजगढ़ के लोगों ने पहली बार हुई राहगीरी में हिस्सा लिया। कोविड के कारण बंद हुई राहगीरी के दोबारा शुरू होने से लोगों ने जमकर एन्जॉय किया। आयोजन समिति के सदस्य गौरव ने बताया कि हर रविवार यहां राहगीरी नहीं होगी, लेकिन अलग-अलग सेक्टरों में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड महामारी के कारण गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया।

सुबह सात बजे से नौ बजे तक हुई राहगीरी में बच्चों ने जुम्बा डांस, एरोबिक्स, लूडो, स्कूल के बच्चों ने भी कई तरह के चित्र बनाए। गौरव ने बताया कि कोविड के कारण राहगीरी को बंद कर दिया गया था। राहगीरी के दौरान कोविड से बचाव गाइडलाइन का पालन कराने का भी प्रयास किया गया। इस दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा युवाओं व बच्चों ने क्रिकेट व बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान योगा टीचर दीपा ने भी लोगों को योग के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि योगा सुबह के समय करेंगे तो स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है। इस दौरान आयोजकों ने लोगों ने राहगीरी को लेकर उनके विचार भी लिए। जिसमें उन्होंने खुलकर कहा कि योगा व भंगड़ा उन्हें खूब आनंद आया। इस दौरान कुछ लोगों ने हरी सब्जियों की स्टॉल भी लगाई, जहां से लोगों ने हरी सब्जियां खरीदी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button