आम मुद्दे

Apple ने भारत में निकाली बंपर भर्तियां! मिलेगी सरकारी नौकरी से कई गुना सैलरी, बस करना होगा यह काम

दिल्ली, रफ्तार टुडे। हाल ही में Apple कंपनी के स्मार्टफोन iPhone की काफी अलोचनाएं हो रही हैं। क्यों कि इसका सबसे मूल कराण है कि इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट नही है। क्यूपर्टिनो टेक जायंट दिसंबर के बाद में आईफोन के लिए ओटिए अपडेट को रोल आउट करने के लिए काम कर रहा है।

उन्हें भारत के अंदर 5G नेटवर्क से जुड़ने में सहायता करेगा। यह कोई हार्डवेयर लिमिटेशन नही है बल्कि एक सॉफ्टवेयर समस्या है। जिसे एप्पल को ठीक करने की जरुरत है।

वर्तमान में एप्पल 5जी/4जी के कई सेगमेंट पर काम करने के लिए भआरत के इंजीनियरों को हायर कर रहा है। कंपनी के द्वारा अपने बेंगलुरु के ऑफिस के लिए छह नए पदों की घोषणा की गई है।

सेल्युलर 5G/4G L1 मल्टी-आरएटी कंट्रोल फर्मवेयर इंजीनियर
सेल्युलर 5G/4G Layer1 कंट्रोल फर्मेयर इंजीनियर

28 सितंबर को कंपनी ने एक सेल्यूलर 5जी और 4जी फर्मवेयर डेवलपमेंट एंड वेरिफिकेशन इंजीनियर की तलाश में नौकरी पोस्ट की थी। इसके बाद 26 सितंबर को कंपनी के द्वारा सेल्युलर सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट इंजीनियर की पोस्ट पर नौकरी, आखिर में 4 अक्टूबर को कंपनी ने Apple एक मॉडेम सिस्टम टेस्ट इंजीनियर के तौर पर भर्ती निकाली थी।

लेकिन यह वेरिफाइड नहीं है कि एप्पल अपने स्मार्टफोन्स पर 5जी नेटवर्क के कनेक्शन को करने के लिए ओटीए को अपडेट करने को तेजी से काम कर रहा है।

या फिर कंपनी किसी दूसरे उद्देश्य के तहत सारी भर्तियां निकाल रही हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आईफोन्स के यूजर्स को काफी जल्द ही 5जी नेटवर्क मिल सकता है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button