आम मुद्दे

भाजपा प्रत्‍याशी गीता पंडित ने दादरी नगपालिका परिषद के अध्‍यक्ष पद के लिए किया नामांकन, दिया यह नारा विकास किया है विकास करेंगे

दादरी, रफ्तार टुडे। चुनाव के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा प्रत्‍याशी गीता पंडित ने दादरी नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार के रूप में पर्चा भरा।

इस मौके पर भाजपा प्रत्‍याशी गीता पंडित का कहना है कि दादरी में विकास किया है विकास करेंगे अपने दो बार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के किए गए मेरी जीत का आधार बनेगा।

परिवार व भाजपा के सभी सदस्‍यों को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता देवी मंदिर स्थित बताए गए हुए जगह पर एकत्रित हुए। इसके बाद तय मुहर्त में भाजपा की पार्टी प्रत्‍याशी गीता पंडित अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए दादरी तहसील पहुंची।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के बीच नाराजगी है। इनका आरोप है कि पार्टी के अंदर उनके समाज की लगातार अनदेखी हो रही है।

15f40af4 f9ef 44c5 93af f73d2b35e860

इस मौके पर स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर, सांसद प्रतिनधि बलराज भाटी, एचके शर्मा, डीजीसी नीरज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा, सुनील भाटी, देवा भाटी, ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा,अभिषेक शर्मा, प्रदीप शर्मा, राहुल गॉड दिनेश शर्मा सुभाष भाटी, रवि जिन्‍दल, सुनील शर्मा, सोमेश गुप्‍ता, संजय भाटी, नरेन्‍द्र शर्मा, संदीप शर्मा कपिल पंडित,और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button