खेलकूद

बागपत जिले में हुई बुशू प्रतियोगिता में गौतम नगर की दादरी के अदिति भारद्वाज ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दादरी का नाम रोशन किया

दादरी, रफ्तार टुडे। बागपत जिले में हुई बुशू प्रतियोगिता में गौतम नगर की दादरी के अदिती भारद्वाज ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दादरी का नाम रोशन किया।

यूपी के बागपत में आयोजित हुई 21वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर वसु प्रतियोगिता में सदानंद एकेडमी के खिलाड़ियों ने 35 पदक जीते हैं। इसमें खिलाड़ियों ने सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है।

खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण 10 रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए। सर्वाधिक पदक जीतने के साथ ही जिले को ओवर ऑल बेस्ट टीम का ट्रॉफी भी दी गई। 17 से 19 सितंबर तक शाहमल कुश्ती स्टेडियम में प्रतियोगिता हुई थी।

ताहलू श्रणी में अदिति भारद्वाज ने दो-दो पदक जीतकर अपने दादरी का नाम रोशन किया। उनकी इस जीत से उनके पिता दिवाकर भारद्वाज ने मीडिया के सामने बोलते हुए खुशी जाहिर की। और कहा कि हमें अदिति से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button