Breaking News : MSRT Facility Warrior की घातक गेंदबाज़ी और सोवेंद्र भाटी की तूफानी बल्लेबाज़ी से जीत, Night Riders Championship-2 में Brighter Wings को 8 विकेट से हराया

रफ़्तार टुडे, ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के RAD Cricket Ground पर खेले जा रहे Night Riders Championship – 2 के लीग मुकाबले में शुक्रवार की रात रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। टूर्नामेंट का दूसरा मुक़ाबला MSRT Facility Warrior और Brighter Wings के बीच खेला गया, जिसमें MSRT Facility Warrior ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।
कैप्टेन मुनेश शर्मा की चालाकी, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
MSRT के कप्तान मुनेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ। Brighter Wings की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 175 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
स्पिन का कहर, MSRT की बॉलिंग ने दिखाया दम
MSRT टीम की गेंदबाज़ी में खास तौर पर स्पिन अटैक ने कमाल कर दिया। कैप्टेन मुनेश शर्मा ने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। वहीं पंकज गुप्ता ने भी अपनी फिरकी से 2 अहम विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच के बाद कैप्टन मुनेश शर्मा ने कहा:
“अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विरोधी टीम की स्टीम तोड़ दी। उन्हें हराकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमारी टीम का हर खिलाड़ी जीत का हकदार है।”

जवाब में MSRT की धुआंधार बैटिंग, 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MSRT Facility Warrior की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 14.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे सोवेंद्र भाटी, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके।
‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘बेस्ट बैट्समैन’ बने सोवेंद्र भाटी
सोवेंद्र भाटी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया। उनकी पारी में चौकों और छक्कों की बरसात ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
टीम भावना और योगदान ने दिलाई जीत
MSRT टीम की जीत सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों की नहीं थी, बल्कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा थी। हर खिलाड़ी ने अपने स्तर पर योगदान दिया, जिससे टीम को बड़ी जीत हासिल हुई।

#RaftarToday #GreaterNoidaCricket #MSRTWarriors #NightRidersChampionship2 #BrighterWings #RADCricketGround #ManOfTheMatch #MuneshSharma #SovendrBhati #CricketLovers #CricketUpdates #T20Match #CricketVictory
रफ़्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaEh0Ns9W8EO1GsTHL2D
हमें ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
https://twitter.com/RaftarToday