ताजातरीनप्रदेश

Four Arrested For Stealing Shares Worth One Million By Hacking Trading Account – फर्जीवाड़ा : ट्रेडिंग अकाउंट हैक कर दस लाख के शेयरों की चोरी, चार गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 27 Nov 2021 07:06 AM IST

सार

गैंग का सरगना जामिया से बीबीए कर चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से दस लाख के शेयर, तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं।

गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मध्य जिला पुलिस ने एक महिला के ट्रेडिंग अकाउंट को हैक कर दस लाख के शेयरों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना जामिया से बीबीए कर चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से दस लाख के शेयर, तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

जिला पुलिस उपायुक्त स्वेता चौहान ने बताया कि राजनगर, गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने 23 नवंबर को दरियागंज थाने में ठगी की शिकायत की थी। उसने बताया कि उसने अगस्त 2008 में मेसर्स बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड के साथ एक ट्रेडिंग खाता खोला। वर्ष 2017 में उसने कंपनी में केवाईसी जमा किया और मोबाइल नंबर और ईमेल पते की पुष्टि की।

उसका कहना था कि उसने जब 30 मार्च 2021 को खाते की जांच की तो उसके खाते से उसके शेयर गायब थे। उसने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि 19 मार्च 2021 को उसके खाते में एक मोबाइल नंबर और एक नई ई-मेल अपडेट करवाई गई थी। उसके बाद शेयरों को अजय कुमार के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।

पुलिस ने खाते की जांच और तकनीकी मदद से मंगोलपुरी निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बोनांजा कंपनी में कार्यरत सुखदेव ने शिकायतकर्ता के खाते की जानकारी भारत भूषण को दी। जो पहले कंपनी में काम कर चुका है। उसके बाद बुराड़ी निवासी भारत भूषण और पांडव नगर निवासी परविंदर सिंह ने शिकायतकर्ता के डीमेट खाते से शेयर हड़पने की साजिश रची। उसने अजय से डीमेट खाता खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने भारत भूषण, परविंदर और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि अजय दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है और राजेंद्र नगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। परविंदर के संपर्क में आने के बाद ठगी को अंजाम दिया। परविंदर जामिया से बीबीए कर चुका है। उसने ही पीड़िता के फर्जी कागजात कंपनी में देकर उसके खाते से शेयर हैक किए थे।

विस्तार

मध्य जिला पुलिस ने एक महिला के ट्रेडिंग अकाउंट को हैक कर दस लाख के शेयरों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना जामिया से बीबीए कर चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से दस लाख के शेयर, तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

जिला पुलिस उपायुक्त स्वेता चौहान ने बताया कि राजनगर, गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने 23 नवंबर को दरियागंज थाने में ठगी की शिकायत की थी। उसने बताया कि उसने अगस्त 2008 में मेसर्स बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड के साथ एक ट्रेडिंग खाता खोला। वर्ष 2017 में उसने कंपनी में केवाईसी जमा किया और मोबाइल नंबर और ईमेल पते की पुष्टि की।

उसका कहना था कि उसने जब 30 मार्च 2021 को खाते की जांच की तो उसके खाते से उसके शेयर गायब थे। उसने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि 19 मार्च 2021 को उसके खाते में एक मोबाइल नंबर और एक नई ई-मेल अपडेट करवाई गई थी। उसके बाद शेयरों को अजय कुमार के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।

पुलिस ने खाते की जांच और तकनीकी मदद से मंगोलपुरी निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बोनांजा कंपनी में कार्यरत सुखदेव ने शिकायतकर्ता के खाते की जानकारी भारत भूषण को दी। जो पहले कंपनी में काम कर चुका है। उसके बाद बुराड़ी निवासी भारत भूषण और पांडव नगर निवासी परविंदर सिंह ने शिकायतकर्ता के डीमेट खाते से शेयर हड़पने की साजिश रची। उसने अजय से डीमेट खाता खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने भारत भूषण, परविंदर और सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि अजय दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है और राजेंद्र नगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। परविंदर के संपर्क में आने के बाद ठगी को अंजाम दिया। परविंदर जामिया से बीबीए कर चुका है। उसने ही पीड़िता के फर्जी कागजात कंपनी में देकर उसके खाते से शेयर हैक किए थे।

Source link

Related Articles

Back to top button