आम मुद्दे

भाकियू अंबावता ने तीनों प्राधिकरण एवं एनपीसीएल और यूपीसीएल की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की महापंचायत जिला मुख्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता रामकिशन शर्मा एवं संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया की आज जनपद गौतम बुध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मैं जैसे लोग आने शुरू हुए वैसे ही सुबह-सुबह पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लोगों से किसान यूनियन के पदाधिकारियों की झड़प हुई उसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि क्षेत्र का किसान पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं।

जिसमें मुख्य समस्या क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार आबादी बैकलीज 10% विकसित भूखंड बैकलीज दनकौर ब्लॉक की बहाली सहित आदि समस्याओं को लेकर हजारों की तादाद में किसान कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुए महापंचायत में मौके पर पहुंचे एसडीएम उमेश चन्द्र निगम इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह एवं उमेश चन्द्र को ज्ञापन सौंपा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की जेल से रिहाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी।

इस मौके पर सुबेदार गिर्राज प्रताप नागर जग्गी पहलवान बालकिशन प्रधान गजब प्रधान राजेंद्र नागर नेमवीर सरपंच सतीश प्रधान रविंद्र प्रधान विनय तालान अशोक नागर लोकेश भाटी ओमकार भाटी जयवीर नागर अजब सिंह अनिल नागर अमित अवाना मनोज भगत जी पूनम भाटी रीना भाटी विधु गोस्वामी सतीश भाटी ऋषि पाल कसाना विजयपाल नागर अशोक भाटी रमन सिंह रफीक कुरैशी अखिल भाटी संजय कसाना शुभम चेची मनीष नागर प्रदीप भाटी कपिल कसाना विपिन कसाना मदन कसाना अनिकेत देवधर फिरे नागर जोगिंदर नागर राजीव नागर नरेंद्र भाटी संदीप चंदीला हरेंद्र नागर नरेंद्र भड़ाना ताहिर खान जगत बीडीसी सी पी सोलंकी प्रवीण कासना संजय नागर प्रमोद भाटी गोपी कोडली मनोज भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button