आम मुद्दे

प्रदूषण की रोकथाम के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने उठाए कड़े कदम

प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनियों पर ठोंका 46 लाख का जुर्माना:मुख्य कार्यपालक अधिकारी

नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आज यानि रविवार को शहर में वायु प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों और बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही शहर की वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए 57 एंटी स्मॉग गन मशीन लगाई गई है।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में फायर की दो टीम गठित की गई। जो दिनभर वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए कार्य कर रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी वायु प्रदूषण फैलाया जाएगा, वहां पर एक्शन लिया जाएगा।
रितु माहेश्वरी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जनता वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्राधिकरण की मदद करें।
एनसीआर में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता बेहद खराब है।

लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों के फेफड़े भी कमजोर होते जा रहे हैं।
खासतौर पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग लोगों पर ज्यादा गहरा असर पड़ रहा है। लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। घर से बाहर निकलते ही आंखों में जलन और सिर दर्द जैसी समस्या पैदा हो जाती है।

इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक जिले में डीजल जनरेटर पर रोक लगाई गई है। निर्माण के काम पर भी रोक लगा दी गई है। जिले में कहीं पर भी किसी भी बिल्डर की साइट पर काम नहीं चल रहा है और ना ही निर्माण कार्य हो रहा है।

उसके बावजूद भी अगर कोई भी व्यक्ति या बिल्डर निर्माण कार्य करवाएगा तो उसके खिलाफ एक्शन होगा। ऐसे ही करीब आधा दर्जन कंपनियों के खिलाफ रविवार को एक्शन लिया गया है। रोक लगाने के बावजूद भी निर्माण करने वाली कंपनियों और बिल्डरों पर 46 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button