आम मुद्दे

गोदरेज कंपनी द्वारा माननीय जिला उपभोक्ता आयोग गौतम बुद्ध नगर के आदेश की अवहवेलना के चलते परिवादी द्वारा माननीय आयोग के समक्ष अवमानना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गोदरेज कंपनी द्वारा माननीय जिला उपभोक्ता आयोग गौतम बुद्ध नगर के आदेश की अवहवेलना के चलते परिवादी द्वारा माननीय आयोग के समक्ष अवमानना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया परिवादी रितेश गोयल द्वारा गोदरेज कंपनी का एसी खरीदा गया था जो ठीक प्रकार से कार्य न करने के कारण परिवादी द्वारा माननीय उपभोक्ता आयोग के समक्ष एक वाद प्रस्तुत कराया गया था।

A3A7AF2D B92E 45DC 8495 D15CE460DBA7

जिसमें बढ़ती गर्मी के चलते माननीय उपभोक्ता आयोग द्वारा 13 अप्रैल 2022 को एक अंतरिम आदेश किया गया था जिसमें गोदरेज कंपनी को परिवादी का एसी ठीक करने का आदेश परिवादी का भुगतान करने पर किया गया था।

परंतु उपरोक्त आदेश के पश्चात भी गोदरेज कंपनी द्वारा परिवादी रितेश गोयल का एसी लगभग 2 महीने तक ठीक नहीं किया गया तथा दादरी स्थित रिलाएबल सर्विस नामक सर्विस सेंटर ने उक्त आदेश के संबंध में कोई भी कार्रवाई करने से स्पष्ट मना कर दिया।

बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के माध्यम से भी रिलाएबल सर्विस को उक्त आदेश के संबंध में कई बार बताया गया था परंतु इसके बाद भी रितेश गोयल का एसी सही नहीं किया गया जिसके चलते दिनांक 6 जून 2022 को रितेश द्वारा मान्य आयोग के समक्ष उक्त आदेश की अवहेलना करने के संबंध में एक अवमानना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसकी सुनवाई दिनांक 10 जून 2022 को है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button