आम मुद्दे

राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

गौतमबुध नगर, रफ्तार टुडे। आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना तथा उक्त लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ-2 आयोजित की गई बैठक।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 27.04.2022 को प्रातः 10ः00 बजे जनपद गौतमबुद्वनगर के जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर श्री अशोक कुमार-सप्तम द्वारा जनपद न्यायालय परिसर से प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से आमजनमानस के मध्य आगामी लोक अदालत के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा जनसामान्य को लोक अदालत में प्रतिभागिता हेतु जागरुक किया जाएगा। 

प्रचार वाहन जनपद गौतमबुद्वनगर के तीनों तहसीलों में स्थित ग्रामों में तथा नगरीय क्षेत्रों में लोक अदालत के बाबत व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये जनमानस को जागरुक करेगा। प्रचार वाहन को रवाना करते समय माननीय जनपद न्यायाधीश के साथ जनपद न्यायालय, गौतमबुद्वनगर के समस्त न्यायिक अधिकारी क्रमशः प्रथम अपर जिला जज श्री वेदप्रकाश वर्मा, विशेष न्यायाधीश श्री दिनेश सिंह, तृतीय अपर जिला जज, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, पंचम अपर जिला जज श्रीमती मोना पवंार, श्रीमती ऋचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सुशील कुमार सिविल जज सी0 डि0, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री डा0 सुरेश कुमार, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री प्रदीप कुशवाहा, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री विकास कुमार वर्मा, तृतीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अवधेश कुमार, सिविल जज सी0 डि0/एफटीसी, श्रीमती वंदना अग्रवाल सिविल जज जू0 डि0, श्रीमती महिमा जैन, सिविल जज जू0 डि0, सुश्री नितिका महाजन, सिविल जज जू0 डि0, सुश्री हर्षिका रस्तोगी, सिविल जज जू0 डि0 एवं एन0पी0सी0एल0 विभाग से श्री कपिल शर्मा व अधिक संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त आज दिनांक 27.04.2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस/सम्मन तामील कराये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियांे के साथ बैठक का आयोजन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को उनके न्यायालयों में लंबित अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस व समन की तामीला सुनिश्चित करने हेतु अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सप्तम के साथ श्री वेदप्रकाश वर्मा, अपर जिला जज प्रथम, श्री दिनेश सिंह अपर जिला जज द्वितीय, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, अपर जिला जज तृतीय, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित हुये।

Related Articles

Back to top button