ताजातरीनप्रदेश

Mild Symptoms Of Zika Virus Found In Delhi Patient – पहला मामला : दिल्ली के मरीज में मिले जीका वायरस के हल्के लक्षण, सप्ताह भर बाद रोगी को मिली छुट्टी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 12 Dec 2021 03:09 AM IST

सार

आरएमएल अस्पताल में था भर्ती, लक्षणों के आधार पर हुई पहचान।

ख़बर सुनें

दिल्ली में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक मरीज में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन हल्के लक्षण के चलते मरीज को करीब हफ्ते भर बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल मरीज स्वस्थ है। बीते महीने 61 वर्षीय मरीज को नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को बुखार के साथ सिर दर्द जैसे लक्षण थे। मरीज की जांच के साथ ही अस्पताल के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग ने जब जीका वायरस की जांच की तो संक्रमण की पुष्टि हुई। 

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली के शादीपुर इलाका निवासी मरीज की हालत अब पहले से ठीक है। उनमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है लेकिन लक्षण काफी हल्के थे। माइक्रोबॉयोलोजी लैब में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद सैंपल दिल्ली एम्स और पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) भी भेजा गया था। यहां से इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम को सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों की सही पहचान के लिए सभी विभागों को भी सूचित किया गया है। साथ ही कहा है कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने और उन्हें लैब तक पहुंचाने में सभी नियमों का पालन करें जिससे संक्रमण की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरा कोई और मामला सामने नहीं आया है। 

परिवार में नहीं मिला कोई और संक्रमित
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली में जीका वायरस का एक केस मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद अस्पताल से मिले पते पर सर्विलांस टीम भी पहुंची थीं। यहां मरीज के परिजनों की जांच भी की गई। साथ ही आसपास पूरी गली की जांच टीम ने की है लेकिन कोई भी सैंपल संक्रमित नहीं मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज कहीं और से संक्रमित हुआ होगा। 

विस्तार

दिल्ली में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक मरीज में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन हल्के लक्षण के चलते मरीज को करीब हफ्ते भर बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल मरीज स्वस्थ है। बीते महीने 61 वर्षीय मरीज को नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को बुखार के साथ सिर दर्द जैसे लक्षण थे। मरीज की जांच के साथ ही अस्पताल के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग ने जब जीका वायरस की जांच की तो संक्रमण की पुष्टि हुई। 

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली के शादीपुर इलाका निवासी मरीज की हालत अब पहले से ठीक है। उनमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है लेकिन लक्षण काफी हल्के थे। माइक्रोबॉयोलोजी लैब में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद सैंपल दिल्ली एम्स और पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) भी भेजा गया था। यहां से इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम को सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों की सही पहचान के लिए सभी विभागों को भी सूचित किया गया है। साथ ही कहा है कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने और उन्हें लैब तक पहुंचाने में सभी नियमों का पालन करें जिससे संक्रमण की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरा कोई और मामला सामने नहीं आया है। 

परिवार में नहीं मिला कोई और संक्रमित

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली में जीका वायरस का एक केस मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद अस्पताल से मिले पते पर सर्विलांस टीम भी पहुंची थीं। यहां मरीज के परिजनों की जांच भी की गई। साथ ही आसपास पूरी गली की जांच टीम ने की है लेकिन कोई भी सैंपल संक्रमित नहीं मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज कहीं और से संक्रमित हुआ होगा। 

Source link

Related Articles

Back to top button