आम मुद्दे

भाजपा जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी का पैतृक गांव बिरौंडी में हुआ भव्य स्वागत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी का पैतृक गाँव बिरौंडी में जिला अध्यक्ष बनने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। साथ में जिला प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह सेनी जी ने जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी जी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की आपके नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर का नाम सबसे ऊपर आये।

जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर आभार और धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि पार्टी ने मुझे जिला अध्यक्ष बनाकर जो विश्वास दिखाया है मैं उसको पूर्ण विश्वास के साथ निभाऊँगा और पार्टी की जनकल्याण कारी योजनाओं को सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर पहुँचाने का काम करेंगे और सभी ग्रामवासी छेत्रवासी एव सभी कार्यकर्ता बन्धूओ का आभार व्यक्त किया। साथ रहे जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रक़म भाटी, जिला मंत्री , गुरुदेव भाटी, रिंकु भाटी, अजीत मुखिया, इंद्रजीत टाइगर, विजय रावल आदि उपस्थित रहे।

IMG 20230929 WA0009

स्वागत करता मंडल महामंत्री मनोज प्रधान बिरौंडी कर्मबीर मावी भूपेन्द्र मावी रमेश मावी मनोज मावी बिजेंद्र मावी रवि मावी मोनू मावी भूरु मावी अजीत मावी नरेंद्र भगत जी ओमबीर प्रधान जी सेवाराम प्रधान जी राजपाल बोहरा जी राजबीर हवलदार , श्यामबीर मावी रिंकु शर्मा, बाबूराम शर्मा, रोहतास शर्मा, लोकेश मावी, ईश्वर मावी, सुभाष मावी, जितेंद्र मावी, निर्देश मावी, सुशील मावी, शिवम मावी एवं सभी समस्त ग्रामवासीयो ने जोरदार स्वागत किया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button