ताजातरीनप्रदेश

Rakesh Tikait Said Will Not Stop Organizing Mahapanchayats – राकेश टिकैत बोले: बंद नहीं करेंगे महापंचायतों का आयोजन, जानिए क्या है आगे की रणनीति?

अमर उजाला नेटवर्क
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 12 Dec 2021 09:25 AM IST

सार

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज(रविवार) मैं हरियाणा, चंडीगढ़ और अमृतसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं। संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। 

राकेश टिकैत, किसान नेता

राकेश टिकैत, किसान नेता
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

किसान आंदोलन के स्थगन के फैसले के बाद आगे की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि 15 दिसंबर तक सभी किसान धरना स्थल छोड़ देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। आज(रविवार) मैं हरियाणा, चंडीगढ़ और अमृतसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं। इस यात्रा का उद्देश्य उक्त क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन समाप्त कराना है। 

समय-समय पर होगा महापंचायत का आयोजन

इससे पहले उन्होंने शनिवार को टिकैत ने कहा कि वे महापंचायतों का आयोजन बंद नहीं करेंगे। किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय-समय पर महापंचायत का आयोजन होगा। अधिकांश किसान शनिवार को दिल्ली की सीमा को छोड़कर अपने घरों को लौट गए हैं। .

…तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू कर सकते हैं

3 से 4 दिन में खाली हो जाएगा बॉर्डर

किसानों के मुताबिक, आंदोलन स्थल पूरी तरह से खाली होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। ऐसे में आंदोलन स्थल पर अंतिम दिन तक लंगर की सुविधा जारी रहेगी। इस कड़ी में शनिवार को भी दिनभर लंगर के साथ मिठाइयां बंटने का दौर जारी रहा।

 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button