ताजातरीनप्रदेशराजनीति

यूपी के इस विधायक खिलाफ उग्र हुआ आंदोलन ? इस पहलवान को किया था अपमानित 

55 गांव ग्रेटर नोएडा जेवर विधानसभा के सर्व समाज के प्रमुख लोग एकजुट होकर करेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव महाकुंभ मे मतदान

FB IMG 1642774540254

जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ उग्र आंदोलन ? अमित भाटी पहलवान को किया था अपमानित

FB IMG 1642774571163

Jewar election 2022 रफ्तार टुडे। आज अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा कासना स्थित कार्यालय पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी जी ने सभा को संबोधित करते हुए सर्व समाज की बैठक कर आगामी प्रथम चरण के 10 तारीख में होने वाले चुनाव महाकुंभ मतदान के लिए आग्रह किया तथा सर्व समाज की सरदारी ने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा को समर्थन दिया और आगामी चुनाव में एकजुट होकर मतदान के लिए समर्थन दिया।

 

इस मौके पर 55 गांव के सर्व समाज की सरदारी उपस्थित रही डॉ अरविंद नागर बादलपुर, बलवीर प्रधान इमलिया,मास्टर दिनेश आर्य इमलिया,महाशय जी इमलिया, प्रवीण भारतीय कासना, रिंकू भाटी डाढा, प्रमोद नवादा, देवेंद्र क्यामपुर, सरस इमलिया, भीम सिंह भाटी सिरसा, श्योराज घरबरा ,संजीत घरबरा, तेजराम शर्मा हबीबपुर, किरनपाल चंदीला हबीबपुर, राकेश नेताजी, मिंदर चपराना सुनपुरा, गौरव उपाध्याय रिचपाल गढ़ी, धर्मवीर फौजी लडपुरा, सोमिंदर भाटी देवटा, जितेंद्र भाटी, संजय खारी तिलपता, संजय भाटी दिनेश पावला, यतेंद्र चपराना कासन, विकल प्रधान घंगोला आदि उपस्थित रहे।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button