आम मुद्दे

प्राधिकरण का उद्देश्य अब शहर का डेवलपमेंट करना कम उजाड़ने पर ज्यादा प्राधमिकता दी जा रही है

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे अभी कुछ दिन पहले वर्क सर्कल 4 के सीनियर मैनेजर ए.के सक्सेना जी के माध्यम से हमको बताया गया था कि सेक्टर P3 के 18 मीटर रोड पर दोनों तरफ जो टायल लगी हुई है जिन का शिलान्यास खुद हमारे क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया था उनको उखाड़ा जायेगा और आज अचानक बिना किसी सूचना /नोटिस /आदेश के बिना ठेकेदार के द्वारा आज टायल को उखाड़ने की कोशिश भी करी गई।

सेक्टर के 18 मीटर रोड पर लगी इन टायलो से हमारे सेक्टर की सुंदरता बढ़ी है गाड़ी खड़ी करने की जगह बनी है बा मशक्कत यह टायल हम लोगों ने विधायक जी के द्वारा लगवाई है ठेकेदार की पेमेंट हो चुकी है, प्राधिकरण की यह तानाशाही बिल्कुल ठीक नहीं है जबरदस्ती और बेवजह इनको उखाड़ा जा रहा है।

मौके पर पूछने पर कोई आदेश भी हमको मुहैया नहीं कराया गया , हम लोग इसका विरोध करते हैं जरूरत पड़ने पर हमें आंदोलन की जरूरत पड़ी हम आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहेंगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर।

मेरा विधायक जी और सी. ई .ओ साहब से अनुरोध है इस तोड़ फोड़ कार्यक्रम को होने से रोका जाए और सेक्टर पी 3 के 18 मीटर रोड पर लगी टायल को यथावत रखा जाए।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button