देशप्रदेश

Medical student and seven-year-old girl died of fever in Mewat’s Firozpur Jhirka | मेवात के फिरोजपुर झिरका में बुखार से मेडिकल स्टूडेंट व सात वर्षीय बच्ची की मौत

फिरोजपुर झिरकाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
255 1634907777
  • मेवात के फिरोजपुर झिरका में पसरा मातम, लोगों के चेहरे पर दिखी मायूसी
  • गुड़गांव में डेंगू के मामले बढ़कर हुए 203, 20 दिन में मिले 185 डेंगू के केस

मेवात व गुड़गांव में डेंगू, टाइफाइड व वायरल बुखार के पेशेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मेवात में अब तक 20 लोगों की बुखार व डेंगू से मौत हो चुकी है। गुड़गांव में शुक्रवार को मिले आठ नए डेंगू के पेशेंट के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 203 हो गई है। जिनमें से अक्टूबर महीने के 20 दिन में ही 185 नए केस सामने आए हैं। लेकिन अभी तक डेंगू से गुड़गांव में कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन मेवात में बुखार व डेंगू जानलेवा साबित हो रहे हैं। मेवात में डेंगू से एक जबकि तेज बुखार से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को भी एक सात वर्षीय बच्ची व एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई।

फिरोजपुर झिरका में शुक्रवार सुबह 5 बजे तेज बुखार से एक 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने दम तोड़ दिया। शहर फिरोजपुर झिरका में बुखार के कारण होने वाली तीसरी युवा मौत है। वार्ड नंबर 7 फिरोजपुर झिरका तन्वी जैन पुत्री अजीत जैन जयपुर राजस्थान में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी। लेकिन तेज बुखार होने के कारण वह छुट्टी लेकर अपने घर आ गई। छात्रा को तीन-चार दिन पहले तेज बुखार हुआ था। जिसका उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। अचानक देर रात स्टूडेंट की प्लेटलेट्स डाउन होने पर उसके परिजन अलवर राजस्थान के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों ने अपनी बेटी की मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं युवती की मौत से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। लोगों को कहना है कि इन दिनों तेजी से फैल रहे डेंगू, मलेरिया, वायरल जैसी बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

तेज बुखार से सात वर्षीय बच्ची की मौत

वहीं तेज बुखार से 7 वर्षीय की बच्ची को तेज बुखार आने की वजह से मौत हो गई। बच्ची फर्स्ट क्लास में पढ़ती थी। मानवी पुत्री मुकेश शर्मा निवासी रतनलाल कॉलोनी वार्ड नंबर 4 फिरोजपुर झिरका को लगभग 5 दिन से बुखार आ रहा था। बच्ची का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था। लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे तेज बुखार के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची के पिता मुकेश शर्मा का कहना है कि डॉक्टरों ने बच्ची को वायरल बुखार बताया था। लेकिन बच्ची की प्लेटलेट्स दिन प्रतिदिन गिरती जा रही थी। ऐसे में अपनी लाडली की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। फिरोजपुर झिरका शहर में आज हुई दो मौतों से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि यह कैसी बीमारी है, जिससे मौत हो रही हैं, स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button