गौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाताजातरीन

BJP Organisation News : "बिसरख मंडल में भाजपा का तूफानी जनसंपर्क अभियान, अभिषेक शर्मा की अगुवाई में एक दिन में पांच सोसाइटीज में जनसंवाद, मन की बात से लेकर 'वन नेशन, वन इलेक्शन' तक गूंजे मुद्दे"

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 28 अप्रैल | रफ्तार टुडे ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख मंडल में एक प्रभावशाली और तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र में अपनी राजनीतिक सक्रियता और जमीनी पकड़ को एक बार फिर मजबूती से सिद्ध कर दिया। नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा की अगुवाई में रविवार को यह जनसंपर्क अभियान दिनभर चला, जिसमें मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक के बाद एक प्रमुख सोसाइटीज में जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।

इस अभियान के दौरान न केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ को लोगों तक पहुंचाया गया, बल्कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे गंभीर और दूरदर्शी विषय पर खुलकर संवाद भी हुआ।


जेएम फ्लोरेंस में “मन की बात” का असरदार आयोजन
जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी से हुई, जहां बूथ अध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव के संयोजन में “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा कि “जनता से संवाद ही भाजपा की असली ताकत है। प्रधानमंत्री के विचार केवल संदेश नहीं, बल्कि जनभावनाओं के प्रतिबिंब हैं।”


पंचशील हनी में गूंजा “वन नेशन, वन इलेक्शन” का मुद्दा
पंचशील हनी सोसाइटी में श्री के.पी. सिसोदिया और श्री दीपक राघव के नेतृत्व में “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर गंभीर और विचारशील चर्चा हुई। यहां स्थानीय निवासियों ने चुनावी सुधार, खर्च में कमी, सुशासन और प्रशासनिक स्थायित्व जैसे बिंदुओं पर अपने विचार रखे। अभिषेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव लोकतंत्र को अधिक प्रभावशाली और समयबद्ध बनाएगा। जनता को इसके लाभों के बारे में जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

JPEG 20250429 102553 1488080294001916737 converted
बिसरख मंडल में भाजपा का तूफानी जनसंपर्क अभियान

गौर सिटी 14th एवेन्यू में बूथ समिति की रणनीतिक बैठक
जनसंपर्क के अगले चरण में गौर सिटी 14th एवेन्यू में बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन श्री अमित मुखी, श्री सौरभ राय और श्री राजीव चटर्जी की टीम द्वारा किया गया। यहां कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति, बूथ स्तर पर मतदाताओं से संवाद और संगठनात्मक मजबूती पर प्रशिक्षण दिया गया। मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा, “एक मज़बूत बूथ ही मज़बूत सरकार की नींव है, और हमारा हर कार्यकर्ता इस संकल्प को निभाने के लिए तैयार है।”


गौर सौंदर्यम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ विचार साझा
इसके बाद गौर सौंदर्यम सोसाइटी में वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय निवासियों के साथ एक विचारशील संवाद सत्र आयोजित किया गया। संयोजन श्री अनिल प्रताप द्वारा किया गया। यहाँ विशेष रूप से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर वरिष्ठ नागरिकों के दृष्टिकोण को महत्व दिया गया। एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा, “यदि चुनाव एक बार में हो जाएं, तो सरकारें पूरे कार्यकाल नीतिगत फैसलों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।”


कासा ग्रीन में महिलाओं की भागीदारी से सजी बैठक
कासा ग्रीन सोसाइटी में महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती संगीत तिवारी एवं बूथ अध्यक्ष श्रीमती अलका तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस सत्र में महिलाओं ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर अपने विचार साझा किए और राजनीतिक भागीदारी की आवश्यकता पर चर्चा की। महिला कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र को अधिक सहभागी और सशक्त बनाने वाला विचार बताया।


आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च और शहीदों को श्रद्धांजलि
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे को भी नजरअंदाज नहीं किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, के विरोध में एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कैंडल मार्च में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

JPEG 20250429 102553 2962269070769674661 converted
बिसरख मंडल में भाजपा का तूफानी जनसंपर्क अभियान

पार्टी के दिग्गज नेता भी रहे सक्रिय, संगठन विस्तार का लिया संकल्प
इस पूरे अभियान में बिसरख ब्लॉक के पूर्व प्रमुख श्री अमरीश भाटी, जिला महामंत्री, जिला मंत्री वीरेंद्र भाटी, मंडल महामंत्री नवीन तिवारी और जितेंद्र सेन, उपाध्यक्ष डी.के. जायसवाल, राज चौधरी, गौरव पटेल, मनीष त्रिपाठी, सचिन टोंगर, राज किरण, राजकुमार दुबे, अमन सहगल, सुनील सिंह, अर्निमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। महिला मोर्चा से रेणु, प्रीतिका, सुजाता, अनु, प्रीति तेवतिया, रागनी और निवेदिता जैसे सक्रिय चेहरों ने आयोजन को सफल बनाया।


भविष्य की दिशा स्पष्ट – हर नागरिक तक पहुंचना है लक्ष्य
जनसंपर्क के अंत में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “भाजपा की असली ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, और जब हम जनता से सीधे संवाद करते हैं, तो वही हमारी सबसे बड़ी जीत होती है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में ऐसे और अभियानों के माध्यम से भाजपा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोने-कोने तक पहुंचेगी।


#BJP #GreaterNoidaWest #BisrakhMandal #AbhishekSharma #OneNationOneElection #MannKiBaat #WomenInPolitics #SeniorCitizensVoice #BoothSamiti #JansamparkAbhiyan #ModiGovernment #BJPKaVikas #CandleMarch #TerrorAttackTribute #JammuKashmir #BJPMahilaMorcha #BJPNews #PoliticalUpdates #UttarPradeshPolitics #RaftarToday #GreaterNoidaNews #NoidaPolitics #BJPConnect #NayiSochNayiSarkar #SabkaSaathSabkaVikas #NarendraModi #BJPUttarPradesh #BJPGroundConnect


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button