आम मुद्दे

दादरी एनटीपीसी: किसानों को लेकर दिल्ली पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री के सामने रखीं समस्याएं

एनटीपीसी, रफ्तार टुडे। दादरी के गेट पर बीते 283 दिनों से किसानों का धरना चल रहा है। अब किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सांसद डॉ. महेश शर्मा शुक्रवार को भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा और दूसरे किसानों के साथ नई दिल्ली गए। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, ऊर्जा मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल और एनटीपीसी के अधिकारियों के सामने किसानों की समस्याएं रखीं। मंत्री ने किसानों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का विद्युत उत्पादन केंद्र है। यह संयंत्र लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 वर्ष पूर्व इलाके के 23 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया था। किसानों का कहना है कि उस वक्त भूमि अधिग्रहण की एवज में मिलने वाला मुआवजा समान नहीं था। मतलब, किसी गांव में कम और किसी गांव में ज्यादा मुआवजे का भुगतान किया गया। तभी से किसान समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा एनटीपीसी में नौकरियां और इन गांवों के विकास की मांग भी किसान करते रहे हैं। अब इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए एक नवंबर को सैकड़ों की संख्या में किसान एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने दिया समस्या समाधान का भरोसा
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के साथ न्याय होना चाहिए। इनकी समान मुआवजा, रोजगार और अन्य मांगों को गम्भीरता से जांच करके जो कमी रही है, उनको दूर करके किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस मौके पर बाबा धर्मपाल राणा, गोपाल शर्मा, एडवोकेट सचिन अवाना, एडवोकेट अनूप राघव और मास्टर मनविंदर भाटी किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button