आम मुद्दे

Breaking News Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में 17 छात्र और 2 टीचर हुए बेहोश, वजह जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा शहर के अंतर्गत आने वाले दनकौर के स्कूल में 17 छात्र-छात्राएं और दो महिला टीचर अचानक बेहोश हो गईं। इसके बाद तत्काल सभी को नदजीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्रेटर नोएडा शहर के कस्बा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में पढ़ाई कर रहे 17 छात्र और दो अध्यापिकाओं की बृहस्पतिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। कुछ देर में ही वे बेहोश होने लगे, जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

स्कूल प्रबंधक ने नगर पंचायत के कार्यालय में गोशाला समिति की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि गोशाला से उठती दुर्गंध के कारण छात्र और अध्यापिकाएं बेहोश हुईं।

कस्बे में स्थित श्री द्रोण गोशाला के नजदीक स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में पढ़ने वाले करीब 17 छात्र और दो अध्यापिकाएं बृहस्पतिवार को अचानक बेहोश हो गए। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

स्कूल प्रबंधक दिनेश्वर दयाल का आरोप है कि स्कूल के नजदीक गोशाला से काफी दुर्गंध आती है। इस कारण स्कूल में पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से नहीं हो पाता है। उनका कहना है कि बृहस्पतिवार को अचानक दुर्गंध तेज आने लगी। इस कारण यह समस्या हुई है।

आरोप है कि मामले की शिकायत गोशाला समिति से की गई तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। उनका कहना है कि परेशान होकर अब मामले की शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button