आम मुद्दे

BREAKING NEWS: 2 दिन से लिफ्ट खराब होने कारण स्कूल बैग लेकर 18 मंजिल तक चढ़ने को मजबूर थे बच्चे, और बुजुर्ग बुजुर्गों का बुरा हाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। एलीगेट विलेज सोसायटी की टावर का लिफ्ट खराब है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को बैग लेकर 18 वी मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ना और उतरना पड़ा है यहां तक कि सोसायटी में रहने वाले बुजुर्गों को कल शाम से नीचे नही उतार पाए है।

सूट सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने बताया कि टावर डी में दो लिफ्ट लगनी थी लेकिन बिल्डर ने एक ही लिफ्ट लगाकर चालू की है। वही मंगलवार को लिफ्ट खराब हो गई जिससे रेजिडेंस की शिकायत पर सही करा दी गई लेकिन बुधवार शाम को 5:00 बजे दोबारा लिफ्ट खराब हो गई 18वी मंजिल का टावर होने के चलते लोगों उतरने चढ़ने में चक्कर आ रहे हैं।

एलिगेंट विले के फैसिलिटी मैनेजमेंट इन वाटिका बताया कि सोसायटी के निवासी मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं सभी टावरों में एक लिफ्ट संचालित है। सागर बी की एक लिफ्ट 2 दिन से खराब हुई थी लिफ्ट में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए दिल्ली भेजा गया है आज शाम तक टावर में लिप्त संचालित हो जाएगी निवासी मेंटेनेंस चार्ज दिन लगे तो सोसाइटी में फैसिलिटी सुविधा तरीके से ठीक करा दी जाएगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button