ताजातरीनप्रदेश

Know About The Ssc Gd Exam 2021 Cutoff-safalta – Ssc Gd Exam 2021: सभी अभ्यर्थियों को बराबर मौका देने के लिए काटे जा सकते हैं आपके मार्क्स, जानें क्या होगा कटऑफ का गणित

Media Solution Initiative
Published by: Pragya Kashyap
Updated Mon, 13 Dec 2021 02:52 PM IST

सार

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली GD कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 15दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में GD कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों को भरा जाना है।
 

SSC GD Constable Exam 2021

SSC GD Constable Exam 2021
– फोटो : Social media

ख़बर सुनें

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जा रही जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। 16नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा कई शिफ्ट्स में आयोजित की गई है और इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। GDकॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न भारतीय अर्धसैनिक बलों में नियुक्त किया जाएगा। SSC ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे और इसके जरिए GD कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन 25,271 पदों में BSF के 7,545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पद शामिल हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इसके कम्पलीट रिवीजन के लिए आप सफलता के FREE SSC GD Courses – Join Now की सहायता ले सकते हैं।

काटे जा सकते हैं आपके मार्क्स :

अगर आपने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है और आपकी शिफ्ट में आसान प्रश्न पूछे गए है,तो आपके मार्क्स काटे भी जा सकते हैं। दरअसल इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा रही है और इसके लागू होने से अभ्यर्थियों को सही जवाब देने के बाद भी थोड़ा कम नंबर मिल सकता है। गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है ,ताकि सभी अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा में बराबर की प्रतिस्पर्धा हो।

क्या होगा कटऑफ का गणित :

GD कॉन्स्टेबल परीक्षा में अब तक अभ्यर्थियों से 78 से 83प्रतिशत प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे गए हैं और इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या भी पिछली भर्ती से कम हो गई है। इसलिए इस बार की परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को पिछली GD कॉन्स्टेबल भर्ती से ज्यादा स्कोर करना होगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की GDभर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 78 से 83, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 73 से 78, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 63से 68 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 58 से 62 मार्क्स के बीच रह सकता है।

यहाँ से करें घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC GD, UP लेखपाल समेत अन्य कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री ई-बुक्स,करेंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।

Source link

Related Articles

Back to top button